* अपात्र रहते हुए भी लिया लाभ
अमरावती/दि.17-प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत अपात्र रहते हुए भी जिले के 8628 किसानों ने 10.41 करोड़ का लाभ लिया है. इस संदर्भ में बार-बार सूचना दिये जाने के बावजूद यह राशि लौटाये न जाने से यह रकम अब वसूली के पात्र है. इसके लिए किसानों के सात-बारा पर अब बोजा चढ़ाया जाने की जानकारी प्रशासन ने दी है.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना मेें नौकरदार व आयकरदाता किसान अपात्र रहते हुए भी 11,174 किसानों ने पंजीयन किया. इनमें से 10,480 किसानों ने करीबन एक सप्ताह का लाभ भी लिया है. यह राशि 12.07 करोड़ है. इन आयकरदाता लाभार्थियों में से 1852 खातेदारों ने 1.66 करोड़ की रकम शासन जमा की है. बावजूद इसके 8628 लाभार्थियों पर 10.41 करोड़ की रकम वसूल पात्र है. इन खातेदारों को प्रशासकीय यंत्रणा द्वारा बार-बार सूचना पत्र देने के बावजूद उन्होंने यह राशि शासन जमा नहीं की. जिसके चलते शासन द्वारा राशि वसुली की कार्रवाई की जाएगी.
* किसानों से वसूल पात्र राशि
नांदगांव 1.28 करोड़, वरुड 1.26 करोड़, चांदूर बाजार 1.20 करोड़, मोर्शी 1.08 करोड़, दर्यापुर 1 करोड़, अचलपुर 99.76 लाख, भातकुली 93.32 लाख, अमरावती 91.28 लाख, अंजनगांव सुर्जी 88.66 लाख, धामणगांव रेल्वे 86.96 लाख, तिवसा 77.16 लाख, चांदूर रेल्वे 60.58 लाख, धारणी 20.54 लाख, चिखलदरा 4.90 लाख.
* रकम वसूल पात्र आयकरदाता किसान
अचलपुर तहसील में 854, अमरावती 790, अंजनगांवसुर्जी 753, भातकुली 791, चांदूर रेल्वे 541, चांदूर बाजार 1064, चिखलदरा 44, दर्यापुर 858, धामणगांव रेल्वे 760, धारणी 170, मोर्शी 942, नांदगांव खंडेश्वर 1160, तिवसा 641 व वरुड तहसील में 1116 किसानों ने अपात्र रहते हुए भी योजना का लाभ लिया है.