अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

विज्ञापन शुल्क में भी मिलेगी आय

अब तक 30 लाख रुपए की वसूली

* राज्य शासन की तरफ से मनपा को सूचना
अमरावती/दि.27 – विज्ञापन शुल्क में भी मनपा को आय मिलना शुरु हो गया है. अब तक 30 लाख रुपए की वसूली बाजार परवाना विभाग द्वारा की गई है.
1 जुलाई 2017 से शासन ने मनपा को विज्ञापन शुल्क लेने से इंकार किया था. क्योंकि जीएसटी में इसका समावेश किया गया था. इस कारण मनपा को विज्ञापन शुल्क से आय मिलना बंद हो गया. शहर के बडे विज्ञापनों के होर्डिंग, फ्लैक्स पर कोई भी शुल्क लगाया नहीं जा रहा था. लेकिन शासन द्वारा 9 मई 2022 के नियम निश्चित कर विज्ञापन शुल्क लेने की मनपा को सूचना दी. पश्चात फिर से मनपा ने विज्ञापन शुल्क वसूली शुरु की है. मनपा द्वारा बडे विज्ञापनों के लिए 3 रुपए प्रति चौरस फुट प्रतिमाह लगाना शुरु किया गया. इस बाबत 108 विज्ञापन होर्डिंग धारकों को नोटीस भी दी गई. लेकिन वह न्यायालय में जाने से मनपा को उनसे विज्ञापन शुल्क वसूल करते नहीं आ सके. विज्ञापन शुल्क के अभी भी 5 करोड रुपए बकाया है. लेकिन जो विज्ञापन होर्डिंग धारक न्यायालय में नहीं गये है, ऐसे 150 लोगों को विज्ञापन शुल्क के लिए नोटीस दी गई और इस नोटीस के जरिए उनसे दो साल के बकाया विज्ञापन शुल्क के कुल 46 लाख रुपए मांगे गये, ऐसा भी सूत्रों ने कहा.

* आय का और एक स्त्रोत होने से सहायता
2024-25 इस वित्तीय विज्ञापन शुल्क के 25 लाख रुपए उनके तरफ बकाया है. पहले के दो साल के बकाया शुल्क 46 लाख रुपए में से 18 लाख रुपए तथा 2024-25 के बकाया 25 लाख रुपए में से 6 लाख रुपए ऐसे कुल 24 लाख व अन्य कुछ लोगों से आया शुल्क, ऐसे कुल 30 लाख रुपए मनपा के बाजार परवाना विभाग ने वसूल किये है. इस कारण मनपा को राजस्व का और एक स्त्रोत मिला है.

Back to top button