अमरावती

धारणी के प्रभाग 9 की आंगनवाडी में असुविधा का आलम

दरवाजे टूटे, सड़ रहा पोषण आहार

धारणी /दि. 14 – तहसील के नेहरूनगर प्रभाग 9 में दो आंगनवाडी है. इन आंगनवाडी में असुविधाओं का आलम दिखाई देता है. एक ओर जहां सरकार द्वारा आंगनवाडी को डिजिटल बनाने का प्रयास किया जा रहा है, वहीं धारणी तहसील के आंगनवाडी केंद्र में पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध नहीं जाने से पोषण आहार सड़ रहा है. आंगनवाडी केंद्र में करीब 85 बच्चे आते है. मेलघाट में आदिवासी परिवार बड़ी संख्या में है. अधिकांश लोग मजदूरी, किसानी कर जीवन यापन कर रहे है. बच्चों को अच्छी स्कूल में भेजना उन्हें संभव नहीं. तहसील के प्रभाग 9 नेहरूनगर में चलाए जा रहे दो आंगनवाडी केंद्र की हाल बद से बदतर हो गई है. आंगनवाडी केंद्र में पोषण आहार पकाने के लिए स्वतंत्र व्यवस्था नहीं. जिस कमरे में आंगनवाडी केंद्र चलाया जाता है, उसकी दीवारें पक्की नहीं. इतनाही नहीं दीवारों में नमी रहने से किसी भी समय ढहने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता. यहां के दरवाजे भी टूटने की कगार पर है. आंगनवाडी की हालत को देखने बाद अभिभावक अपने बच्चों को आंगनवाडी केंद्र में भेजने तैयार नहीं. यहां की असुविधाओं के बारे में संबंधित विभाग से कई बार पत्र देने के बाद भी कोई कदम नहीं उठाए गए. 1 आंगनवाडी और 1 सहायिका के भरोसे आंगनवाडी शुरु है. ठंड के दिनों में कोहरा छाया रहने से नमी बनी रहती है. जिसके कारण पोषण आहार खराब हो रहा है. पोषण आहार के लिए उपलब्ध की गई सामग्री रखने के लिए सुविधा उपलब्ध की जाए तथा नई आंगनवाडी केंद्र की इमारत का निर्माण कार्य करने की मांग जोर पकड़ रही है.

Related Articles

Back to top button