अमरावती

गीतांजलि व कुर्ला एक्सप्रेस रद्द होने से यात्रियों को हुई असुविधा

संभावित कुर्मी आंदोलन का देखते हुए लिया था निर्णय

* पहले 7 टे्रने थी रद्द
अमरावती/दि.21 झारखंड में बुधवार, 20 सितंबर को कुर्मी संगठन ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर रेल रोको आंदोलन की चेतावनी दी थी. इस बात को ध्यान में रखते हुये रेल प्रशासन ने अहतियात के तौर पर गीतांजलि समेत 7 रेलगाड़ियों का प्रस्थान रेलवे स्टेशन से रद्द कर दिया था. यह गाड़ियां 20 सितंबर को बडनेरा रेलवे स्टेशन से नहीं गुजरने वाली थी. परंतु हाईकोर्ट ने इसे असंवैधानिक बताते हुये रेलगाड़ी रद्द न करने के आदेश दिये हैं. जिसके कारण सभी रेलगाड़ियां नियमित समय से पटरी पर दौड़ रही हैं. परंतु गीतांजलि और कुर्ला एक्सप्रेस रद्द की गयी है. यह जानकारी बडनेरा रेलवे स्टेशन मास्टर पी.के. सिन्हा ने दी.
कुर्मी समुदाय को अनुसूचित जाति (एसटी) में शामिल करने और कुमार्ली भाषा को संविधान की आठवीं सूची में शामिल करने मांग का लेकर कुर्मी संगठनों ने बुधवार 20 सितंबर को झारखंड सहित ओडिशा, पश्चिम बंगाल के विभिन्न रेलवे स्टेशन पर अनिश्चितकालीन रेल रोको आंदोलन करने की चेतावनी दी थी. जिसके कारण झारखंड राज्य में प्रवेश करने वाली सभी रेलगाड़ियों को रद्द करने का निर्णय लेते हुये रेलवे ने कई रेलगाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का फैसला किया था. इस दौरान हाईकोर्ट ने इस रेलगाड़ी को रद्द करने को लेकर असंवैधानिक बताते हुये रेलगाड़ियों को सुचारू चलाने के आदेश दिये हैं. जिसके कारण सभी रेलगाड़ियां अपने समय पर रेलवे पटरी पर दौड़ रही है.
दो टे्रनें रद्द करने का मैसेज
रेलवे विभाग ने 7 गाड़ियां रद्द करने का निर्णय लिया था. परंतु हाईकोर्ट ने इसे असंवैधानिक बताते हुये आदेश जारी कर रेलगाड़ियां वक्त पर चलाने के निर्देश दिये. सभी रेलगाड़ियां समय पर चल रही हैं. बुधवार की शाम केवल गीतांजलि व कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहने का मैसेज मिला.
– पी.के. सिन्हा,
रेलवे स्टेशन मास्टर, बडनेरा

Back to top button