अमरावतीमहाराष्ट्र

छत्रपति शिवराया के आदर्शों को अपने जीवन में उतारें

शिवव्याख्याता सोपान कन्हेरकर का आह्वान

* भवानी वेश में शिवजयंती निमित्त कार्यक्रम
दर्यापुर/दि.19-छत्रपति शिवराया के जीवन के आदर्शों को हर व्यक्ति ने अपने जीवन में उतारने पर नए समाज का निर्माण करने मदद होगी. राजमाता जिजाऊ ने दी प्रेरणा प्रत्येक स्त्री ने जीवन में अपनाना चाहिए. देव, देश और धर्म इस त्रिसूत्री पर अपने जीवन का मार्गक्रमण अखंड भारत का निर्माण करने सहायक होगा. छत्रपति शिवाजी महाराज ने दिए हुए विचारों का प्रत्येक पीढी ने विरासत के रूप में जतन करने का आह्वान शिवव्याख्याता सोपान कन्हेरकर ने भवानी वेश में शिवजयंती निमित्त आयोजित व्याख्यान में किया.
श्री हनुमान व्यायाम शाला भवानी वेश दर्यापुर की ओर से आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रूप में वे बोल रहे थे. इस अवसर पर मंच पर श्री प्रबोधन विद्यालय के अध्यक्ष रवींद्र गणोरकर, खरीदी विक्री संघ के उपाध्यक्ष प्रभाकर कोरपे, नितीन काले, परिमल नलकांडे, आदित्य गावंडे, प्रवेश रवाले, संजय जोशी, उपविभागीय पुलिस अधिकारी ए. पी. विसापुरे, पंचायत समिति अधिकारी राजेंद्र चुटे आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन प्रा. विजय इंगले ने किया. प्रस्तावना शशांक देशपांडे ने रखी. आभार अभय देशमुख ने माना. इस अवसर पर दत्तात्रय इंगले ने शिवकालीन राजमुद्रा प्रतीक श्री हनुमान व्यायाम शाला तथा शिव व्याख्याता सोपान कानेरकर को अर्पित की. व्याख्यान के भवानी वेश में भव्य मंच स्थापित किया गया था तथा छत्रपति शिवाजी महाराज की नूतन मूर्ति सभी का ध्यान आकर्षित कर रही थी. श्री हनुमान व्यायाम शाला का निर्माण कार्य हालही में पूर्ण हुआ है. शिवकालीन गडकिले का दृश्यरूप इस निर्माणकार्य को दिया गया है. इस नई इमारत का उद्घाटन भी इस कार्यक्रम दौरान किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अमोल गाहरवार, प्रतीक नाकट, ऋषिकेश इंगले, सौरभ देशमुख, गौरव देशमुख, रोहित इंगले, रोहित कोल्हे, प्रथम रायपुरे, विनोद पोटे, देविदास काले, गोपाल काठोले, प्रमोद राऊत, प्रकाश ठाकूर, आशिष बायस्कर, पवन काठोले, अक्षय रहाटे, भूषण खंडारे, ऋषभ कुटापले, सागर इंगले, श्रीराम कुटाफले, महेश वानखडे, निखिल इंगले, प्रतीक बुरघाटे, गोलू देवतले, डॉ. गजानन देशमुख, विलास बायस्कर, सचिन गोमाशे, प्रज्वल जवंजाल, मयूर चव्हाण, शुभम बुरघाटे सहित श्री हनुमान व्यायाम शाला के सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं ने प्रयास किए.

Back to top button