अमरावतीमहाराष्ट्र

आईएमए अमरावती शाखा का पदग्रहण समारोह

डॉ. अलका कुथे बनी अध्यक्ष, सचिव पद पर डॉ. राधा सावदेकर

* सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने की आईएमए के कार्यो की सरहाना
अमरावती/दि.2– स्थानिय आईएमए शाखा की वर्ष 2025-26 की नयी कार्यकारीणी का पदग्रहण समारोह स्थानिय होटल ग्रैंड महफिल के बंधन लॉन में उत्साह के साथ संपन्न हुआ. पदग्रहण समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में सांसद डॉ. अनिल बोंडे, डॉ. वसंत लुंगे, डॉ. यू.आर. देशमुख, डॉ दिनेश ठाकरे, व प्रमुख वक्ता के तौर पर डॉ. संजय पैठणकर उपस्थित थे.
आईएमए की प्रार्थना से कार्यक्रम की शुरवात की गई उसके पश्चात सभी अतिथीयों का पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया. मान्यवरो के हस्ते दीप प्रज्वलन किया गया. डॉ. वर्षा जगताप व्दारा गणेश वंदना के बाद डॉ. अनुपमा देशमुख ने स्वागत पर भाषण दिया. वही डॉ. शर्मिष्ठा बेले ने पावर प्वाइंट व्दारा प्रेजेंटेशन किया. उसके पश्चात आईएमए अमरावती की 2025 की अध्यक्षा तथा आईएमए अमरावती शाखा की 75 वी अध्यक्षा डॉ. अलका कुथे को डॉ. दिनेश ठाकरे ने पुष्प व अध्यक्ष पद की पिन प्रदान की डॉ. अनुपमा देशमुख ने आईएमए अमरावती का संविधान व मेडॅलियन अध्यक्षा डॉ. अलका कुथे को सौपा. उसके बाद डॉ. अलका कुथे ने 2025-26 की कार्यकारीणी की घोषणा की तथा सचिव डॉ. राधा सावदेकर, कोषाध्यक्ष डॉ. गौरव गोहाड, डॉ.दिनेश वाघाडे व अन्य कार्यकारणी सदस्यों को डॉ. दिनेश ठाकरे ने पुष्प प्रदान कर उत्कृष्ट कार्यो के लिए शुभकामनाएं दि.
बॉक्स-
* इस प्रकार है नई कार्यकारीणी
आईएमए अमरावती शाखा की नई कार्यकारीणी में अध्यक्ष डॉ. अलका कुथे, सचिव डॉ.राधा सावदेकर , आईपीपी डॉ. अनुपमा देशमुख, मार्गदर्शक डॉ. अशोक लांडे, डॉ. मनीष राठी, डॉ. आशिष साबु, उपाध्यक्ष पद पर डॉ. जयंत पांढरीकर, डॉ. शर्मिष्ठा बेले, डॉ. निरज मुरके, कोषाध्यक्ष पद पर डॉ. गौरव गोहाड, सहसचिव पद पर डॉ. कश्मिरा कडू, डॉ. तृप्ती दानखेडे, डॉ. राजेश जवादे, डॉ. रोहन बोबडे को नियुक्त किया गया. वही कार्यकिारणी सदस्यो में डॉ. विजय कुथे, संदीप दानखेडे, डॉ. शौलेश बारब्दे, डॉ. संगीता सालुंके, डॉ. तृप्ति जवादे, डॉ. भुपेश भोंड, डॉ. ऋतुजा देशमुख, डॉ. सीमा अडवानी, डॉ. पंकज इंगले, डॉ. ऋतिका लोखंडे, डॉ. प्रविण काकडे का समावेश है.

* उपसमिती व सहशाखाओं की कार्यकारीणी का पदग्रहण
आईएमए अमरावती की अन्य उपसमिती व सहशाखाओं का भी पदग्रहण हुआ जिसमें डायरेक्टर डॉ. सौरभ लांडे, चेयरमैन डॉ. श्याम राठी, चेयरपर्सन डॉ. भुपेश भोंड, चेयरपर्सन डॉ. उषा देशमुख , सतीष तिवारी, डॉ. राजेश शर्मा, चेयरपर्सन डॉ. अद्वैत महल्ले, चेयरपर्सन डॉ. विजय बख्तार, चेयरपर्सन डॉ. सिकंदर अडवानी, ने कार्यभार स्विकार किया.इस अवसर पर अतिथि व प्रमुख वक्ता डॉ. संजय पैठनकर का परिचय डॉ.प्रफुल्ल कडू, ने करवाया. उन्होने रिच द अनरीचेबल विषय पर मार्गदर्शन किया. और निचले स्तर के लोगो को सेवा का लाभ दिलाने के लिए प्रतिबध्द रहने का सुझाव सदस्योे को दिया. वही प्रमुख अतिथी डॉ. अनिल बोंडे का परिचय डॉ. तृप्ति जवादे ने करवाया. डॉ. अनिल बोंडे ने आईएमए के कार्यो की सरहाना की और नई कार्यकारीणी को शुभकामनाएं दी.कार्यक्रम का संचालन डॉ. राधेश्याम सिकची व डॉ. निधि सोनोने ने किया. तथा आभार डॉ. राधा सावदेकर ने माना. सामूहिक राष्ट्रगीत से कार्यक्रम का समापन हुआ.

 

Back to top button