अमरावतीमहाराष्ट्र

माहेश्वरी महिला मंडल का पदग्रहण समारोह

होटल महफिल इन में आयोजन

अमरावती/दि. 14-स्थानीय होटल महफिल इन में माहेश्वरी महिला मंडल की कार्यकारिणी के पदग्रहण समारोह का आयोजन 13 फरवरी को किया गया था. पदग्रहण समारोह में सर्वप्रथम विहाना हेडा व परिणिति मोहता द्बारा महेश वंदना की प्रस्तुति दी गई. उसके पश्चात साल 2024 की अध्यक्षा सरिता मालानी ने अपने कार्यकाल में किए गये सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रमों का अहवाल कार्यकारिणी के समक्ष रखा.
उसके पश्चात उन्होंने अपने कार्यकाल में सभी को एक सूत्र में बांधकर रखनेवाली माहेश्वरी महिला मंडल की मार्गदर्शक प्रभा झंवर, महिला मंडल की हर गतिविधियों को अपनी कलम से प्रतिदिन साकार करनेवाली रजनी राठी, अपने परिवार के साथ होकर भी महिला मंडल के कार्यो को प्राथमिकता देनेवाली शीतल बुब, आयपीपी का किरदार बखूबी निभाने के लिए लता लढ्ढा, अस्तित्व की पहचान सोलह संस्कार नाटिका के लिए अपनी हिन्दी भाषा का प्रभुत्व लेखमी द्बारा सहयोग के लिए ज्योति श्रावगी, हर कार्य में अच्छे सुझाव व दृंढ निश्चय के साथ साथ देने के लिए विद्या भैया, साल भर महिला मंडल द्बारा किए गये कार्यो का लेखा जोखा व खर्च का पूरा हिसाब रखने और मंडल के सभी कार्यो में तत्पर रहनेवाली कोषाध्यक्षा सपना पनपालिया तथा महिला मंडल की सभी सखियों का जन्मदिन व विवाह की वर्षगांठ पर शुभकामनांए देनेवाली ममता मूंधडा व सभी सखियों को साथ लेकर बढिया प्रोजेक्ट करने के लिए ग्रुप लीडर शीतल राठी और लता मूंधडा तथा माहेश्वरी महिला मंडल के हर कार्य में सदा अग्रसर रहनेवाली नीता राठी, जया चांडक, सुजाता गांधी, जयश्री लोहिया, नीता मूंधडा, जागृति मूंधडा, वर्षा चांडक, कविता गंगन, रेणु चांडक, रचिता जाजोदिया, अंकिता झंवर, अंकिता पनपालिया, गायत्री मोहता इन सभी का सम्मान चिन्ह प्रदान कर आभार व्यक्त किया. े
पदग्रहण समारोह में माहेश्वरी महिला मंडल की नवनियुक्त अध्यक्षा आशा शेखर राठी का परिचय अंकिता झंवर व उपस्थित मुख्य अतिथियों का परिचय योगिता लढ्ढा तथा राजूजी मूंधडा का परिचय मोनिका राठी व सीए अनुपमा लढ्ढा का परिचय चंचल जाजू ने करवाया. पदग्रहण समारोह के दौरान मुख्य अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए महिला मंडल को सालभर किए जानेवाले कार्यो के लिए बधाई दी. वहीं अंकिता पनपालिया ने सभी सखियों को गेम खिलाए. कार्यक्रम का संचालन तृप्ती चांडक ने किया व आभार रचियता जाजोदिया ने माना. कार्यक्रम के दौरान प्रभा झंवर, रजनी राठी, सरिता मालानी, सपना पनपालिया, योगिता लढ्ढा, विद्या भैया, नीता राठी, जयश्री चांडक, सुजाता गांधी, अंकिता पनपालिया, अंकिता झंवर, जागृति मूंधडा, जयश्री लोहिया, कविता गंगन, रेखा हेडा, वर्षा चांडक, नीता मूंधडा, पूर्व अध्यक्षा रजनी राठी का जन्म दिन केक काटकर मनाया गया. राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया.

Back to top button