अमरावतीमहाराष्ट्र

श्री लोहाणा महिला मंडल अमरावती का पदग्रहण समारोह

14 से 16 मई तक विशेष आयोजन

* रसोई शो एवं फ्रेश फ्लॉवर ज्वैलरी की दो दिवसीय कार्यशाला
अमरावती/दि.11– श्री लोहाणा महिला मंडल अमरावती का पदाग्रहण समारोह 14 मई को होने जा रहा है. पदग्रहण समारोह के साथ ही लोहाणा समाज की बहनों के लिए नजरिया बदलो,नजारा बदलेगा इस विषय को लेकर अमरावती की सुप्रसिद्ध मोटीवेशनल स्पिकर नीता मुंधडा द्वारा सेमीनार रखा गया है. इसके पश्चात 15 मई को रसोई शो की कार्यशाला 4.30 से 6.30 तक रखी है, जिसमें विदर्भ अमरावती की मशहुर शेफ नेहा राजा मॉकटेल्स,स्टार्टस,मेनकोर्स,सुप,डेझर्ट आदि के प्रकार सिखायेंगी. रसोई शो में टेंडर कोकोनट सनशाईन,बीटरूट सुप,चिक पी पुलाव,दाल पंचवटी,प्रोटीन्स रिच दाल,कार्न पार्सल पॅकेट,मल्टीग्रेन वॉफल,चोको मोको वॉफल,मँगो चीज केक डिलाईट जैसी विविध प्रकार का समावेश रहेगा.

16 मई को दोपहर 4.30 से शाम 6.30 बजे तक फ्रेश फ्लॉवर से ज्वेलरी बनाने की कार्यशाला रहेगी. अमरावती की फ्लॉवर क्विन दृष्टि राजा फ्रेश फ्लॉवर से ठाकोरजी की श्रृंगार ज्वेलरी, शादी ब्याह,हल्दी,मेंहदी,गोदभराई जैसे आयोजन में पहनने जाने वाले फुलों के गहने यानी फ्रेश फ्लॉवर ज्वेलरी के विविध प्रकार सिखायेंगी. यह दो दिवसीय कार्यशाला स्थानीय श्री लोहाणा महाजन बुटी प्लॉट मेंं आयोजित की है. इस कायर्र्शाला की कार्यक्रम संयोजक रूपा राजा, नेहा बगडाई, हिना अढिया है. कार्यशाला के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 250 रुपए प्रति क्लास रखी गई है. अमरावती के सभी समाज की महिला युवा वर्ग एवं बच्चों के लिए यह कार्यशाला खुली रहेंगी. सभी समाज की महिलाएं, युवावर्ग व बच्चे इसम हिस्सा ले सकते है. रजिस्ट्रेशन हेतु दिए गये 9405648099, 8669833567, 9423258433 इस नंबर पर संपर्क कर सकते है. दो दिवसीय कार्यशाला के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 13 मई है. दो दिवसीय कार्यशाला में अमरावती की सभी समाज की महिलाओं ने हिस्सा लेने का आह्वान अध्यक्ष सरला तन्ना, मंत्री रश्मीबेन रायचुरा एवं मंडल की कार्यकारिणी ने किया है. कार्यशाला में हिस्सा लेने वाले सभी को ने अपने साथ नोटबुक,पेन,सुई धागा,कैची एवं पत्रिका आदि सामग्री तथा हार्ड पैटरसन 1,2 रूपए के क्वाइन के नाप के 10 से 15 गोलाकार घरसे ही काटकर अपने साथ लाना है.

Related Articles

Back to top button