श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल का पदग्रहण एवं कैलेंडर विमोचन
कल्पेश भट्टड़ बने अध्यक्ष और मोहित सारडा बने सचिव
अमरावती/दि.14– स्थानीय श्री माहेश्वरी पंचायत अमरावती के अंतर्गत श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल अमरावती का वर्ष 2025 का 52 वां वार्षिक पदग्रहण एवं कैलेंडर विमोचन समारंभ स्थानीय होटल राज रेस्टोरेंट, राजापेठ में 12 जनवरी को शाम को संपन्न हुआ. समारोह की शुरुआत मंच पर गणमान्य अतिथि के आगमन से हुआ जिसमें सर्वप्रथम कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि माहेश्वरी पंचायत के अध्यक्ष प्रा. जगदीश कलंत्री, नवयुवक मंडल के अध्यक्ष डॉ. विभोर सोनी, विशेष अतिथि गोपालदास राठी (सायत) के साथ नवयुवक मंडल के निवृत्तमान अध्यक्ष वैभव लोहिया, नवयुवक मंडल के पूर्व अध्यक्ष गोविंद सोमानी के साथ नवयुवक मंडल के सचिव इंजी पवन कलंत्री का मंच पर आगमन हुआ. तत्पश्यात अतिथि द्वारा भगवान महेश का पूजन किया गया. फिर सभी उपस्थितों ने भगवान महेश को वंदन कर महेश वंदना की.अथिति देवों भव कहते हुए मंच पर उपस्थित अथिति का स्वागत किया गया.
सबसे पहले माहेश्वरी पंचायत के अध्यक्ष प्रा जगदीश कलंत्री का स्वागत मंडल के कार्यकारिणी सदस्य स्वप्निल नावंदर ने, गोपालदास राठी (सायत) का सनत कालाणी ने, गोविंद सोमानी का जय करवा ने किया. उपस्थित पंचायत के उपाध्यक्ष सुरेश साबू का सहखेलकूद मंत्री शुभम लढ्ढा ने, सचिव नंदकिशोर राठी का खेलदकूद मंत्री आनंद राठी ने, सहसचिव संजयकुमार राठी का सह प्रचार मंत्री शुभम मंत्री ने, प्रचारप्रमुख विजयप्रकाश चांडक का प्रचार मंत्री मनमोहन सोनी ने, कार्यकारिणी सदस्य राधेश्याम भूतड़ा का सहसंगठन मंत्री खुशाल राठी ने, बिहारीलाल बूब का संगठन मंत्री अभिषेक कासट ने, मधुसूदन करवा का सहसचिव प्रकल्प चांडक ने, नवयुवक मंडल के संस्थापक अध्यक्ष ओमप्रकाश चांडक का कोषाध्यक्ष सीए पुर्वेश राठी ने, सुनील मंत्री का सचिव मोहित सारडा ने, दिनेश करवा का उपाध्यक्ष इंजी पवन कलंत्री ने, बालगोविंद राठी का अध्यक्ष कल्पेश भट्टड़ ने, श्रीराम जाजू का निवर्तमान अध्यक्ष डॉ विभोर सोनी ने, गिरिराज कोठारी का वैभव लोहिया ने, महेंद्र सोनी का रोशन सारडा ने, पवन राठी का ईश्वर राठी ने, निलेश साबू का पल्लव टवानी ने, योगेश करवा का गोकुल मोहता ने, प्रा गिरीश डागा का अर्चित करवा ने, सीए राम राठी का निर्मल बजाज ने, डॉ सारंग तापड़िया का नितिन जाजू ने, नितिन चांडक का भरत भट्टड़ ने, सचिन राठी का कृष्णा करवा ने, विनीत भूतड़ा का धीरज राठी ने, अमरावती जिल्हा माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष सीए गिरधर राठी का स्वागत अधि कुशल करवा ने किया.सभी के उपस्थिति में अध्यक्ष 2024 डॉ विभोर सोनी ने अपना अध्यक्ष पद 2025 के नवनियुक्त अध्यक्ष कल्पेश भट्टड़ को सौंपा और निवृत्तमान अध्यक्ष वैभव लोहिया ने अपना निवृत्तमान अध्यक्ष का पद डॉ विभोर सोनी को सौंप कर अपना का पद ग्रहण किया.
तत्पश्यात 2024 के सचिव इंजी पवन कलंत्री ने नवनियुक्त 2025 के सचिव मोहित सारडा को सौंपा और अपना उपाध्यक्ष का स्थान ग्रहण किया. मंच पर उपस्थित अथिति गणों के हाथों से नवयुवक मंडल के वर्ष 2025 के कैलेंडर का विमोचन किया गया. डॉ विभोर सोनी, अध्यक्ष कल्पेश भट्टड़, उपाध्यक्ष इंजी पवन कलंत्री, सचिव मोहित सारडा, कोषाध्यक्ष सीए पुर्वेश राठी, सहसचिव प्रकल्प चांडक, संगठन मंत्री अभिषेक कासट, सहसंगठन मंत्री खुशाल राठी, प्रचार मंत्री डॉ मनमोहन सोनी, सह प्रचार मंत्री शुभम मंत्री, खेलकूद मंत्री आनंद राठी, सहखेलकूद मंत्री शुभम लढ्ढा, कार्यकारणी सदस्य जय करवा, सनत कालाणी, स्वप्निल नावंदर है.
नवनियुक्त अध्यक्ष कल्पेश भट्टड़ ने अपने कार्यकाल में होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा रखी. तत्पश्यात नवनियुक्त सचिव मोहित सारडा ने आए हुए सभी अतिथि और सदस्यों का आभार माना तत्पश्यात सभी ने स्वादिष्ट भोजन का स्वाद लिया. मंच संचालन नवयुवक मंडल के प्रचार मंत्री डॉ मनमोहन सोनी और कार्यकारणी सदस्य जय करवा ने किया. गोकुल बजाज, रूपेश तापड़िया, कुशल करवा, आयुष करवा, मितेश करवा, अर्चित भैया, पल्लव तवानी, आनंद अटल, कृष्णा लड्ढा, डॉ. सूरज भूतड़ा, धीरज राठी, कृष्ण पनपालिया, सुमित पनपालिया, यश सारदा, दिनेश भूतड़ा, शशांक डागा, श्रीकांत दम्मानी, स्वप्निल राठी, अनुप सारडा, अभिषेक मंत्री, अंकित राठी,दीपक राठी, गौरव मूंदड़ा, कृष्णा करवा, अक्षय पी. डागा, सीए राम राठी, निलेश साबू,शीतल राठी, आनंद सोनी, संदीप सोनी, बालगोविंद राठी, महेंद्र सोनी, डॉ. सारंगजी तापड़िया, सचिन राठी, एडवोकेट योगेश करवा, श्रीराम जाजू, दिनेश करवा,संजय राठी,पवन राठी, डॉ. गौरव भूतड़ा, हेमन्त चांडक, देवेश मूंधड़ा, दिनेश आर हेडा, नकुल डी. राठी, प्रणित डी. करवा, नंदकिशोर भट्टड़, अनुप एन. करवा, अर्जुन सारडा, शुभम मंत्री, अतुल लखोटिया, विवेक मूंदड़ा, दर्शन जाजू, आयुष भूतड़ा, यश भूतड़ा, दीपेश लड्ढा, उमेश बाहेती, गौरान राठी, आनंद सोमानी, नीलेश भूतड़ा, सर्वेश लोहोटी, सचिन बंग, मयंक भट्टड़, निखिल मूंधड़ा, शुभम सोमानी, प्रणव मालू, आकाश गग्गड़, विवेक पानपालिया, भूषण लड्ढा, विष्णु सोनी, प्रवीण मालानी, डॉ. नवीन सोनी,रोहन लड्ढा,अमित साबू, अंकुश मंत्री, कुशल मंत्री, शुभम कलंत्री, राहुल राठी, आशीष बजाज, निर्मल बजाज, नितिन जाजू, अभिजीत बजाज, संकेत गट्टानी, मुकुंद राठी, श्याम चांडक, भरत भट्टड़, किशोर लड्ढा, खुशाल कलंत्री, शुभम लाहोटी, व्यंकटेश करवा, आनंद मालपानी, राहुल चांडक, निकुंज राठी, पुष्पक राठी आदि उपस्थित थे.