अमरावती

निम्न चारगड प्रकल्प में जमीन का हुआ गलत मूल्यांकन

खोपडा गांववासियों ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन

अमरावती / दि. 4– निम्न चारगड प्रकल्प में समावेश रहनेवाले खोपडा गांव के 498 प्रकल्पग्रस्तों को यद्यपि मुआवजा दिया गया है. लेकिन प्रकल्प कार्यालय के अधिकारियों द्बारा किए गये गलत मूल्यांकन की वजह से प्रकल्पग्रस्तों को बेहद कम मुआवजा मिला है. अत: इस संदर्भ में दुबारा नापजोख करते हुए संशोधित मूल्यांकन किया जाए. साथ ही गलत मूल्यांकन करनेवाले अधिकारियों की जांच की जाए. इस आशय की मांग का ज्ञापन खोपडा गांववासियों द्बारा जिलाधीश को सौंपे गये ज्ञापन में की गई है.

साथ ही इस ज्ञापन में यह भी चेतावनी दी गई कि यदि 15 दिन के भीतर इस मामले में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया तो खोपड गांववासियों द्बारा जिलाधीश कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन शुरू किया जायेगा. ज्ञापन सौंपते समय गौतम गजभिए, प्रफुल्ल लोनपांडे, सुभाष मेश्राम, प्रभुदास सूर्यवंशी व किरण भोकरे सहित अनेकों गांववासी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button