अमरावती

पंढरपुर वारी ट्रेन में अतिरिक्त डिब्बे बढाये

सांसद नवनीत राणा के सफल प्रयास

अमरावती/दि.6– आज बुधवार को नया अमरावती रेल्वे स्टेशन से पंढरपुर वारी स्पेशल ट्रेन रवाना हुई. पंढरपुर वारी पर जाने वाले वारकरियों की सुविधा के लिए सांसद नवनीत राणा ने रेल्वे विभाग से पंढरपुर टे्रन में सामान्य बोगियों की संख्या 3 से बढाकर 6 करने की सुचना की. जिस पर रेल्वे विभाग ने पंढरपुर वारी ट्रेन में अतिरिक्त डिब्बे बढाने का निर्णय लिया. जिस पर सभी वारकरियों ने सांसद नवनीत राणा के प्रयासों की सराहना की.
नया अकोली रेल्वे स्टेशन पर पंढरपुर वारी पर रवाना हुए भक्तों के लिए युवा स्वाभिमान पार्टी द्बारा अल्पोपहार की व्यवस्था की गई. सांसद नवनीत राणा के हस्ते वारकरियों में अल्पोपहार का वितरण कर उनका आशिर्वाद लिया गया. इसी वक्त नवनीत राणा ने रेल्वे विभाग के ए.डी.आर.एम. रुकमैय्या से फोन पर संपर्क कर वारकरियों की सुविधा के लिए पंढरपुर रेल्वे में सामान्य बोगियों की संख्या बढाकर देने की सुचना दी. जिसे रेल्वे विभाग ने मंजूर किया. सभी वारकरियों ने विठ्ठल विठ्ठल जय हरी का घोष कर नवनीत राणा का अभिनंदन किया.

Back to top button