अमरावतीमुख्य समाचार

8 दिनों में बढाएं बेड

वंचित आघाडी का इर्विन को अल्टीमेटम

अमरावती/ दि. 10-वंचित बहुजन आघाडी ने जिला सामान्य अस्पताल में आयसीयू और मेडीसीन वार्ड के बेड बढाने की मांग की है. 8 दिनों का अल्टीमेटम दिया है. कलेक्टर को निवेेदन देकर कहा गया कि दी गई अवधि में बेड नहीं बढने तथा उपचार के अभाव में किसी मरीज की मृत्यु होने पर इर्विन अस्पताल परिसर में ही अंतिम संस्कार करने की चेतावनी वंचित आघाडी ने प्रशासन को दी है. निवेदन देते समय शहराध्यक्ष सुरेश तायडे, महासचिव राष्ट्रपाल वानखडे, सिध्दार्थ दामोधरे, विनय बांबुर्डे,मंगेश जामनिक, राज राउत, सुनील गायकवाड, असद खान, वसीमोद्दीन नसीमुद्दीन, आरिफ बेग, सुरेश गुलदे, प्रशिक ढोले, जयाबाई हुमने, माधुरी बनसोड, संजय गाडेकर आदि अनेक की उपस्थिति रही. निवेदन में वंचित ने कहा कि जिले की आबादी करीब 30 लाख है. जबकि रोज हजार से अधिक रूग्ण उपचार के लिए जिला अस्पताल आते हैं. वहां रूग्णों से पश्ाु समान बर्ताव होता है. एक बेड पर 2-3 रूग्णों को सुलाया जाता है. उपचार किया जाता है. जिले में डेंगू और अन्य बीमारियों ने हडकंप मचा रखा है. जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था वेंटिलेटर पर रहने का आरोप वंचित आघाडी ने किया.

 

Related Articles

Back to top button