मोर्शी शहर में सफाई कार्य के लिए मानव संसाधन बढाएं
निर्भय समाजकार्य संस्था की मांग
मोर्शी/दि.8-मोर्शी शहर में सफाई कर्मचारियों का अभाव रहने से जहां-तहां कचरा व गंदगी का साम्राज्य दिखाई देता है. इस समस्या को ध्यान में लेकर शहर में साफसफाई के लिए मानव संसाधन बढाने की मांग निर्भय समाजकार्य संस्था व नीलेश रोडे मित्र परिवार ने नप प्रशासन को सौंपे ज्ञापन में की. ज्ञापन में कहा गया कि, मर्शेी शहर में नई वॉर्ड रचना अंतर्गत 24 वॉर्ड व 12 प्रभाग है, परंतु सफाई करने के लिए केवल 10 महिला कर्मचारी है. जबकि यहां पर कर्मचारियों की आवश्यकता है. 24 वार्ड में कम से कम 48 महिला कर्मचारियों की जरूरत है. इस बात को ध्यान में लेकर नया मानवसंसाधन उपलब्ध कराए. ज्ञापन देते समय नीलेश रोडे, पवन राउत, विशाल खराले, हीरा भोसले, हीतेश उपासे, रोहित नागले, सूरज संघानी, विजय राउत, पंकज पवार , कांचन वसंत, अक्षदा खुरपे, शिवा कपिले आदि उपस्थित थे.
जल्द ही बढाएंगे कर्मचारियों की संख्या
नीलेश रोडे, निर्भय समाजकार्य संस्था द्वारा दिए गए ज्ञापन पर नगर परिषद प्रशासन ने सकारात्मकता दिखाई है. इस संबंध में नप कार्यालय अधीक्षक ने पत्र जारी किया है. संस्था द्वारा दिए गए ज्ञापन पर मुख्याधिकारी व संबंधित ठेकेदार से चर्चा कर आवश्यकता नुसार जल्द ही अस्थायी महिला कर्मचारियों की संख्या बढाई जाएगी, यह आश्वासन कार्यालय अधीक्षक ने दिया है.