अमरावती/दि.12 – प्राथमिक कृषि आपूर्ति सहकार संस्था का नुकसान भर पाई देने के लिए उन्हें दिया जानेवाली आर्थिक सहायता में वृध्दि की गई. इन संस्थाओं को व्यवस्थापन व आस्थापना खर्च के लिए मिला निधि पूरा न दिए जाने से वे आर्थिक दृष्टि से कमजोर हुई है. ऐसी संस्थाओं को अब शासन ने आर्थिक सहायता में वृध्दि की है. अमरावती जिले के 612 में से 227 संस्थाओं को अनुदान के लिए पात्र रखा गया है.
त्रिस्तरीय अल्ममुदत सहकारी पत संरचना अंतर्गत किसानों को राज्यस्तर पर राज्य सहकारी बैंक, जिलास्तर पर जिला मध्यवती व गांव स्तर पर प्राथमिक कृषि पत आपूर्ति सहकारी संस्था द्बारा फसल कर्ज आपूर्ति की जाती है. जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक की ओर से प्राथमिक कृषि सहकारी पत आपूर्ति संस्थाओं को चार तथा प्राथमिक पत आपूर्ति संस्था द्बारा किसान सभासदों को 6 प्रतिशत ब्याज दर से अल्प मुदत फसल कर्ज आपूर्ति की जाती है.
अमरावती जिले में ऐसी 612 संस्था है अंजनगांवसुर्जी तहसील में 56, नांदगांव खंडेश्वर 40, मोर्शी 64, चांदुर बाजार 45, वरूड 62, अचलपुर 50, धामणगांव रेल्वे 31, चिखलदरा 16, धारणी 19, अमरावती 43, भातकुली 41, तिवसा 36, चांदुर रेल्वे 30, दर्यापुर तहसील में 74 संस्था है.
प्राथमिक कृषि पत आपूर्ति संस्थाओं को उनका व्यवस्थापन व आस्थापना खर्च के लिए मिलनेवाला निधि पूरा न होने का स्पष्ट हुआ है. जिसके कारण यह संस्था आर्थिक दृष्टि से कमजोर है. अनेक संस्थाओं के पास लेखा परीक्षण शुल्क तथा चुनाव के लिए देने के लिए निधि उपलब्ध नहीं रहता. ऐसी संस्थाओं को चुनाव लेने के लिए अनेक समस्याओं का सामना करना पडता है. जिसके कारण इन संस्थाओं की मदद निधि में वृध्दि करने का निर्णय लिया गया. उसनुसार 25 लाख रूपये तक कर्ज वितरण करनेवाली संस्थाओ ं डेढ के एवज में 2 प्रतिशत , 25 से 50 लाख रूपये कर्ज वितरण करनेवाली संस्थाओं को एक के ऐवज में डेढ, 50 लाख से 1 करोड कर्ज वितरण करेनवाली 0. 75 के बदले 1 व 1 करोड की अपेक्षा अधिक फसल कर्ज वितरण करेनवाली संस्थाओं को 0.75 प्रतिशत निधि बढाकर दिया गया. वर्ष 2018-19 के लिए जिले के 612 में से 227 संस्था अनुदान के लिए पात्र रही है. वर्ष 2019-20 व वर्ष 2020-21 के लिए प्रस्ताव अभी तक शासन की ओर प्रस्तुत होना है.
पात्र रहनेवाली जिले की संस्था
कर्ज आपूर्ति मर्यादा संस्था की संख्या अनुदान
25 लाख 89 19,37,567
25 से 50 लाख 68 24,55,868
50 लाख से 1 करोड 63 31,89,853
1 करोड से अधिक 07 4,83,321