अमरावती

पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत फेरीवालों के कर्ज मर्यादा में वृद्धि

पथ विक्रेताओं से लाभ लेने का आवाहन

अमरावती/ दि. 22- अमरावती महानगरपालिका दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय नागरी उपजीविका अभियान व बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ओर से शुक्रवार 21 जुलाई को शहरी भाग में व्यवसाय करने वाले सभी पथ विक्रेताओं के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का आयोजन मध्य जोन क्र. 2 राजापेठ में किया गया. इस समय मान्यवरों का स्वागत कर इस योजना की शुरुआत की गई. इस समय मनपा आयुक्त देवीदास पवार ने मार्गदर्शन किया.
इसमें फेरीवालों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत 10 हजार का कर्ज फेरीवालों को दिया जाता है. यह कर्ज समय पर चुकाने पर 20 से 50 हजार रुपए तक कर्ज मिलने वाला है. जिसके चलते लिया गया कर्ज अवधि में चुकाने पर 50 हजार तक कर्ज पाये, ऐसा आवाहन महानगरपालिका प्रशासन ने किया है. दरमियान अब तक फेरीवालों को 10 हजार रुपए कर्ज का वितरण किए जाने बाबत मनपा प्रशासन द्वारा जानकारी दी गई. कोरोना काल में फेरीवालों को आर्थिक फटका बैठा था. फेरीवाले आत्मनिर्भर होकर स्वयं का व्यवसाय कर सकें, इसके लिए केंद्र सरकार के माध्यम से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना चलाई जा रही है. शहर में अब तक प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत सधारणतः पथ विक्रेताओं को बैंक द्वारा आर्थिक सहायता का वितरण किया गया है. यह योजना दिसंबर 2024 तक लागू रहेगी. अब तक जिन पथ विक्रेताओं ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ न लिया हो, उनसे तत्काल संबंधित विभाग कार्यालय में संपर्क करने का आवाहन मनपा द्वारा किया गया है.
इस समय उपंचाल प्रबंधक हिमांशु लंभाते, मुख्य प्रबंधक दिपाली लकडे, व्यवसाय विकास अधिकारी सुमेध नागरारे, जिला समन्वयक अर्जुन भुसारी, प्रबंधक संदीप वैद्य, प्रबंधक प्रवीण कुटारिया, प्रबंधक विजय गौतम, प्रबंधक रोहीत वासनिक, प्रबंधक माधवी पाटील, प्रबंधक अमित शाहू, बैंक ऑफ महाराष्ट्र उपप्रबंधक वृषाली वासनिक, सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, पी.यू. वानखडे, बैंक ऑफ महाराष्ट्र के कर्मचारी, मनपा कर्मचारी, नागरिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button