अमरावती

ऑनलाइन पीयूसी प्रमाणपत्र शुल्क में वृद्धि

पीयूसी न रहने पर वसूला जाएगा जुर्माना

अमरावती/ दि.3-प्रादेशिक परिवहन आयुक्तालय व्दारा 1 मई से ऑनलाइन प्रमाणपत्रों में 30 प्रतिशत वृद्धि कर दी गई है. जिसमें अब 35 रुपए की बजाए 50 रुपए दुपहिया वाहन चालकों को देने होंगे वहीं तीन पहिया व चार पहिया वाहन के शुल्क में भी वृद्धि कर दी गई है. जिसमें वाहन चालकों के पास पीयूसी न रहने पर आरटीओ के नियमानुसार 4 हजार रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा.

वाहनों के प्रकार           पुराना शुल्क        नया शुल्क
दुपहिया                       35 रुपए              50 रुपए
तीन पहिया वाहन          70 रुपए              100 रुपए
चार पहिया वाहन          90 रुपए              125 रुपए
डीजल पर चलने वाले वाहन 110रुपए          159 रुपए

30 प्रतिशत वृद्धि
दुपहिया वाहन पेट्रोल पर चलने वाले तीपहिया वाहन, पेट्रोल व एलपीजी पर चलने वाले चार पहिया वाहन तथा डीजल पर चलने वाले वाहनों के पीयूसी दामों में 30 प्रतिशत वृद्धि कर दी गई है. जिससे वाहन चालक त्रस्त है.

पीयूसी प्रमाणपत्र आवश्यक
वाहनों को पीयूसी प्रमाणपत्र आवश्यक है. पीयूसी प्रमाणपत्र न रहने पर जुर्माना वसूला जाता है. फीटनेस, इंशुरेंस व ट्रांसफर के लिए पीयूसी प्रमाणपत्र आवश्यक है.
– सिद्धार्थ ठोके, सहायक परिवहन अधिकारी अमरावती

Back to top button