अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती उपज मंडी में तुअर और चने के भाव में तेजी

हर दिन की तुअर की आवक साढे 3 हजार के करीब

* चने के भाव प्रति क्विंटल 300 से 400 रुपए बढे
* बेमौसम बारिश से कृषि माल हुआ गिला
अमरावती/दि.10– अमरावती कृषि उपज मंडी में इस सप्ताह की शुरुआत से तुअर के भाव प्रति क्विंटल 12 हजार रुपए पार हो गए है. बुधवार 10 अप्रैल को मिडियम तुअर प्रति क्विंटल 10500 से 11500 और उंची तुअर 11500 से 12300 रुपए बेची गई. वहीं पिछले सप्ताह तक चना जहां 5100 से 5200 रुपए प्रति क्विंटल था वह अब 5500 से 6200 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है. लेकिन पिछले दो दिनों से जारी बेमौसम बारिश के कारण किसानों का कृषि माल काफी गिला होने से व्यापारियों और किसानों को नुकसान पहुंचा है.

अमरावती कृषि उपज मंडी में रबी सत्र में इस बार पहली दफा तुअर को 12 हजार रुपए से अधिक प्रति क्विंटल भाव मिले है. सोमवार 8 अप्रैल को सप्ताह के पहले दिन तुअर के दाम में अचानक उछाल आ गया. मिडिअम तुअर 10 हजार 500 रुपए से लेकर 11 हजार 500 रुपए तक और उंची तुअर 11500 से लेकर 12300 रुपए तक व्यापारियों द्वारा खरीदी जा रही है. गत सप्ताह से इस सप्ताह शुरुआत से 400 रुपए प्रति क्विंटल तुअर के भाव में तेजी आई है. वहीं चना इस सप्ताह के शुरुआत से 5500 से 6200 रुपए प्रति क्विंटल खरीदा जा रहा है. चने में भी 400 रुपए तेजी आई है. सोमवार 8 अप्रैल को तुअर की आवक 3271 क्विंटल थी. मंगलवार गुढीपाडवा रहने से मंडी का कामकाज बंद था. आज बुधवार 10 अप्रैल को उपज मंडी शुरु होते ही किसानों द्वारा सुबह से ही मंडी में चना और तुअर का माल लाना शुरु हो गया. लेकिन व्यापारी और किसानों द्वारा खुले में रखा गया माल मंगलवार की रात हुई बेमौसम बारिश के कारण कुछ मात्रा में गिला हो गया. हालांकि मंडी में इन दिनों कृषि माल की आवक इतनी ज्यादा नहीं है. लेकिन बुधवार को तुअर और चने की प्रत्येकी आवक औसतन 3 से साढे 3 हजार क्विंटल बताई गई है. सोयाबीन भी बाजार में ढाई से 3 हजार बोरे बिक्री के लिए आ रहा है. सोयाबीन की आवक अब काफी कम हो गई है. सोयाबीन के भाव 4500 से 4600 रुपए प्रति क्विंटल है. बुधवार को सोयाबीन की आवक ढाई से 3 हजार बोरे बताई गई है.

Related Articles

Back to top button