अमरावती

माल की यातायात के कारण रापनि की आय में वृध्दि

विभाग को आठ माह में 30.63 लाख की हुई आय

अमरावती/ दि.22 – कोरोना प्रादुर्भाव के कारण मार्च 2020 से लॉकडाउन लगा था. इस कारण सभी का व्यवसाय ठप्प हो गया था. इसी वजह से माल यातायात सेवा भी बंद पड गई थी. ऐसे में 1 मई 2020 से एसटी महामंडल ने खुद की माल यातायात सेवा शुरु की. तब से रापनि के इस माल यातायात को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है. कम दर और नियमित सेवा के कारण एसटी महामंडल ने माल यातायात क्षेत्र में भी अपनी पहचान बनाई है. अमरावती विभाग में पिछले आठ माह की कालावधि में 30 लाख 63 हजार 149 रुपए की आय इसके जरिये प्राप्त की है.
कोरोना के प्रादुर्भाव के दौरान एसटी महामंडल की बस सेवा बंद थी. इस कारण करोडों रुपयों का घाटा महामंडल को हुआ था. दूसरी तरफ लॉकडाउन के कारण संपूर्ण व्यवसाय के साथ रेल सेवा और माल यातायात सेवा भी ठप्प रहने से मई 2020 में एसटी महामंडल ने माल यातायात सेवा शुरु की. कम दर और सुरक्षित यातायात के कारण रापनि की इस सेवा को भारी प्रतिसाद मिला. यात्री बस सेवा ठप्प रहने से करोडों के हो रहे नुकसान से बचने के लिए और महामंडल का राजस्व बढाने माल यातायात सेवा में पदार्पण किया. एसटी बस में बदलाव कर माल यातायात के लिए बस को ट्रक की तरह तैयार किया गया. जिले के आठों एसटी डिपो से 16 मालवाहक ट्रक के जरिये यह सेवा श्ाुरु की गई. कोरोना काल में भी इसे अच्छा प्रतिसाद मिला. जो अब लगातार जारी है. पिछले आठ माह में एसटी महामंडल को इस माल यातायात के कारण 30 लाख 63 हजार 147 रुपए की आय प्राप्त हुई है.
स्वतंत्र कक्ष में सात सदस्यों का दल कार्यरत
एसटी महामंडल के माल यातायात वाहन ने जो माल खराब अथवा नष्ट हो सकता है, उन्हें छोडकर अन्य माल का यातायात किया जाता है. जिले के आठों डिपों से 16 माल यातायात ट्रक में इसका यातायात किया जाता है. माल यातायात के लिए सात सदस्यों वाला स्वतंत्र कक्ष तैयार किया गया है. इसमें नियंत्रण कक्ष प्रमुख, यातायात निरीक्षक, यातायात नियंत्रक आदि समेत सात सदस्य कार्यरत थे.
माल यातायात के लिए लोगों की पहली पसंद
एसटी महामंडल की आय बढाने की दृष्टि से माल यातायात शुरु किया गया है. विभाग में माल यातायात को भारी प्रतिसाद मिल रहा है. कम दर और नियमित सेवा के कारण माल यातायात के लिए अनेक लोग अब एसटी महामंडल की तरफ आने लगे है. अच्छी सेवा देने का प्रयास किया जा रहा है.
– निलेश बेलसरे, विभागीय नियंत्रक, अमरावती
माल यातायात के ऐसे है दर
इंधन दर वृध्दि के कारण माल यातायात के दाम बढे है. 0 से 200 किलोमीटर तक 55 रुपए प्रति किलोमीटर, 201 से अधिक किलोमीटर के लिए 57 रुपए प्रति किलोमीटर किराया निश्चित किया गया है.
गत आठ माह की आय
माह आय फेरी
अप्रैल 186666 21
मई 659655 76
जून 702960 65
जुलाई 445703 48
अगस्त 280455 36
सितंबर 284165 34
अक्तूबर 283560 31
नवंबर 219985 22
कुल 3063149 333

Related Articles

Back to top button