अमरावती

विद्यापीठ में विद्यार्थी हितकारी योजनाओं को समयावृध्दि

अमरावती प्रतिनिधि/दि.23 – संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ से संलग्नित महाविद्यालयों एवं पदव्युत्तर शैक्षणिक विभागो में विद्यार्थी विकास विभाग द्वारा चलायी जानेवाली विभिन्न विद्यार्थी हितार्थ योजनाओं को 30 जनवरी तक समयावृध्दि दी गई है. उक्ताशय की जानकारी देते हुए विद्यापीठ द्वारा अधिक से अधिक विद्यार्थियों से इन योजनाओं का लाभ लेने का आवाहन किया गया है.
बता दें कि, विद्यार्थी विकास विभाग द्वारा संत गाडगेबाबा कमाओ व पढो योजना, संत गाडगेबाबा विद्यार्थिनी बस पास योजना, संत गाडगेबाबा शुध्द पेयजल योजना, संत गाडगेबाबा विद्यार्थी शिक्षा संरक्षण योजना, विद्यार्थी विकास निधी शिष्यवृत्ति योजना, स्व. प्रा. रामप्रकाश श्यामलालजी राठी स्मृति छात्रवृत्ति योजना तथा संत गाडगेबाबा विद्याधन योजना आदि के लिए इससे पहले 15 जनवरी की अंतिम तिथी तय की गई थी. किंतु कोई भी जरूरतमंद विद्यार्थी इन योजनाओं से वंचित न रहे, इस बात को ध्यान में रखते हुए कुलगुरू डॉ. मुरलीधर चांदेकर ने विविध योजनाओ के लिए आवेदन प्रस्तुत करने को समयावृध्दि दी है. ऐसे में अब आगामी 30 जनवरी तक इन योजनाओं के लिए आवेदन किया जा सकता है.
विद्यार्थी विकास विभाग के माध्यम से शुरू की गई विभिन्न योजनाओ के बारे में विद्यापीठ से संलग्नित सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों और विद्यापीठ के शैक्षणिक विभागो के प्रमुखों को विद्यार्थी विकास विभाग के संचालक डॉ. दिनेशकुमार सातंगे ने पत्र भेजकर आवश्यक निर्देश दिये है. साथ ही अधिक जानकारी के लिए विद्यापीठ की वेबसाईट पर स्टुडंटस् डेवलपमेंट शीर्षकतले लेटर नामक उपशीर्षक तैयार किया गया है. ऐसे में अधिक से अधिक विद्यार्थियो ने इन योजनाओ का लाभ लेना चाहिए तथा अधिक जानकारी के लिए अपने महाविद्यालयों के प्राचार्यों अथवा शिक्षा विभाग के प्रमुखों के साथ संपर्क करना चाहिए. साथ ही अन्य कोई दिक्कत आने पर दूरध्वनी क्रमांक 9370653198 से संपर्क किया जा सकता है. ऐसी जानकारी विद्यार्थी विकास विभाग के संचालक डॉ. दिनेशकुमार सातंगे द्वारा दी गई है.

Related Articles

Back to top button