अमरावती/दि.12 – दो दिन पूर्व राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य के 34 जिलों की करीब 14 हजार 234 ग्राम पंचायतों के चुनाव की घोषणा की गई. जिसके मुताबिक इन ग्रामपंचायतों में आगामी 15 जनवरी को मतदान तथा 18 जनवरी को मतगणना होगी. इन ग्राम पंचायतों में अमरावती जिले की 553 ग्राम पंचायतों का भी समावेश है. जहां पर चुनाव के संदर्भ में घोषणा होते ही राजनीतिक गहमागहमी बढ गयी है. साथ ही शुक्रवार से निर्वाचन आचारसंहिता लागू होने और ग्रापं चुनाव का बिगूल बजने के साथ ही ग्रामीण अंचलों से वास्ता रखनेवाले सभी नेता अब अपने-अपने काम में लग गये है.
बता दें कि, राज्य में अप्रैल से दिसंबर माह के बीच कार्यकाल खत्म होनेवाले ग्रामपंचायतों सहित नई ग्रामपंचायतों के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव करवाने की घोषणा की गई. इस दौरान अमरावती जिले की कुल 840 ग्राम पंचायतों में से 553 ग्राम पंचायतों में चुनाव होना है. जिसके लिए पूरे जिले में आचारसंहिता लागू कर दी गई है. साथ ही आगामी 23 दिसंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. जिसके तहत 30 दिसंबर तक नामांकन स्वीकारे जायेंगे और 31 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. पश्चात 4 जनवरी तक इच्छूकों द्वारा अपने नामांकन पीछे लिये जा सकेंगे. नामांकन वापसी का समय समाप्त होने के बाद तुरंत ही चुनाव चिन्हों का वितरण होगा और 15 जनवरी को सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक मतदान करवाया जायेगा. बता दें कि, जिले की 553 ग्राम पंचायतों में 1 हजार 823 प्रभाग है. जहां से 4 हजार 896 ग्रापं सदस्य निर्वाचित किये जायेंगे.
तहसीलनिहाय ग्रापं, प्रभाग व सदस्य संख्या
तहसील ग्रापं प्रभाग सदस्य
अमरावती 46 154 416
भातकुली 36 116 312
तिवसा 29 98 261
दर्यापुर 50 163 444
मोर्शी 39 131 349
वरूड 41 139 279
अंजनगांव 34 117 312
अचलपुर 44 147 399
धारणी 35 121 333
चिखलदरा 23 71 199
नांदगांव खंडे 51 159 419
चांदूर रेल्वे 29 93 235
चांदूर बाजार 41 140 381
धामणगांव 55 174 457
कुल 553 1823 4896