अमरावती

शिक्षक बैंक के मृत सभासद कल्याण निधि में बढ़ोत्तरी

मासिक निवेश में भी 500 रुपए बढ़े

  • सर्वसाधारण सभा में महत्वपूर्ण निर्णय

अमरावती/दि.24 – शिक्षक बैंक के मृत सभासद कल्याण निधि में करीबन 10 लाख की बढ़ोत्तरी करने का निर्णय सर्वसाधारण सभा में लिया गया. बावजूद इसके मासिक निवेश में बढ़ोत्तरी करने का निर्णय इस सभा में सर्वानुमति से लिया गया है.
दि अमरावती जिला परिषद शिक्षक सहकारी बैंक की वार्षिक सर्वसाधारण सभा मंगलवार को बैंक के मुख्यालय में ली गई. कोरोना की पार्श्वभूमि पर पहली बार ऑनलाइन पध्दति से हुई इस सर्वसाधारण सभा में अनेक विषयों पर चर्चा कर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय भी लिये गये.
सभा में बैंक के मृत सभासद कल्याण निधि में करीबन 10 लाख की बढ़ोत्तरी करने का निर्णय लिया गया. जिससे अब मृत होने पर उसके परिवार को 20 लाख रुपए दिये जायेंगे. इसके लिये अब सभासदों के वेतन से हर माह 250 रुपए की बजाय 500 रुपए काटे जायेंगे. विशेष यह है कि इससे पूर्व मृत सभासदों के अंतिम संस्कार के दिन बैंक व्दारा 25 हजार रुपए दिये जाते थे. अब उसी दिन 1 लाख रुपए देने का निर्णय सभा में लिया गया. सभासदों की मासिक डिपॉजिट में 500 रुपए की बजाय 1 हजार रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है.
इस समय अनेक सभासदों ने ब्याज दर कम करने की मांग की. जिस पर अध्यक्ष गोकुलदास राऊत ने कोरोना के कारण बैंक में निर्माण हुई स्थिति की जानकारी प्रस्तुत की. भविष्य में स्थिति को देखकर ब्याज दर कम करने के संदर्भ में उचित निर्णय लिये जाने की बात उन्होंने कही.
बैंक के अध्यक्ष गोकुलदास राऊत की अध्यक्षता में आयोजित सभा में सभी संचालकों सहित अनेक सभासद ऑनलाइन पध्दति से उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button