अमरावतीमहाराष्ट्र

राज्य में डेंगू के मरीजो की संख्या में बढोतरी

मृत्यु नियंत्रण में

प्रतिनिधि/दि.16– राज्य में पिछले वर्ष की तुलना में चालू वर्ष में डेंगू के मरीज बढे है. लेकिन मृत्यु नियंत्रण में रहने की जानकारी सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट से सामने आई है. आज गुरुवार 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस है. इस निमित्त इसकी समीक्षा की गई.
सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में 1 जनवरी 2023 से 7 मई 2023 के दौरान डेंगू के 15 हजार 312 संदिग्ध मरीज पाए गए. इसमें से 1237 मरीजो में डेंगू का निदान हुआ और एक की मृत्यु हुई. चालू वर्ष में 1 जनवरी 2024 से 7 मई 2024 के दौरान राज्य में 18 हजार 834 डेंगू के संदिग्छ मरीज पाए गए. इसमें से 1755 मरीजो में डेंगू का निदान हुआ. लेकिन कोई भी मृत्यु नहीं हुई. चालू वर्ष में सर्वाधिक डेंगू के मरीज पालघर में 174, कोल्हापुर 117, अकोला 71, नांदेड 58, सोलापुर में 51 मरीज जिले के गैर मनपा क्षेत्र में पाए गए राज्य के मनपा क्षेत्र में से सर्वाधिक मरीज बृहन्मुंबई 285, नाशिक 79, कोल्हापुर 45, सांगली 41, पनवेल 38 आदि मनपा क्षेत्र में दर्ज हुए.

* 2023 में ग्रीष्मकाल के बाद मरीजो में बढोतरी
राज्य में पिछले वर्ष पहले साढे चार माह में डेंगू के अधिक मरीज नहीं मिले. लेकिन 6 माह बाद राज्य में बडी संख्या में मरीज पाए जाने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में है. 2023 में संपूर्ण वर्षभर में राज्य में 19 हजार 29 मरीज पाए गए. इसमें से 55 मरीजो की मृत्यु दर्ज की गई.

* प्रभावी उपाय से मृत्यु नियंत्रण में
बेमौसम बारिश के कारण इस वर्ष मच्छर बढे और डेंगू के मरीजो में ही इजाफा हुआ. लेकिन प्रभावी उपाय के कारण मृत्यु नियंत्रण में सफलता मिली है. घर के पास कचरा न होने देने और पानी भी जमा न होने देने जैसे उपाय करने पर डेंगू पर नियंत्रण संभव है.
– डॉ. श्याम निमगडे
सहायक संचालक (मलेरिया)

* डेंगू मरीजो की संख्या (गैरमनपा क्षेत्र)
(1 जनवरी से 7 मई के दौरान)
जिला मरीज (2023) मरीज (2024)
पालघर 112 174
कोल्हापुर 069 117
अकोला 026 071
नांदेड 035 058
सोलापुर 029 051

* डेंगू की मरीज संख्या (मनपा क्षेत्र)
(1 जनवरी से 7 मई के दौरान)
जिला मरीज (2023) मरीज (2024)
बृहन्मुंबई 335 285
नाशिक 088 079
कोल्हापुर 030 045
सांगली 072 041
पनवेल 000 038

Related Articles

Back to top button