अमरावती

‘ओमिक्रॉन’ के चलते कोविड टेस्टिंग की संख्या में वृध्दि

6 दिनों में सैम्पलों की संख्या बढी, जल्द ही संकलन केंद्रों की संख्या भी बढेगी

अमरावती/दि.10 – इस समय जहां एक ओर कोविड संक्रमण के नये वेरियंट के खतरे को देखते हुए टीकाकरण केंद्रों पर अच्छी-खासी भीडभाड दिखाई दे रही है, वहीं एक बार फिर पहले की तरह कोविड टेस्ट के लिए थ्रोट स्वैब सैम्पलों की जांच का प्रमाण भी बढ गया है और रोजाना कोविड टेस्ट लैब में जांच हेतु भेजे जानेवाले थ्रोट स्वैब सैम्पलों की संख्या बढती दिखाई दे रही है. हालांकि विगत मंगलवार को एक ही दिन के दौरान 9 संक्रमित पाये जाने के अलावा अन्य दिनों में कोविड संक्रमित पाये जाने का प्रमाण लगभग नगण्य ही रहा. वहीं अब प्रशासन द्वारा पहले की तरह थ्रोट स्वैब सैम्पलों का संकलन करने हेतु संकलन केंद्रों की संख्या बढाये जाने का भी नियोजन किया जा रहा है.
बता दें कि, विगत फरवरी से मई माह के दौरान अमरावती जिले में कोविड वायरस के डेल्टा व डेल्टा प्लस वेरियंट के चलते संक्रमण की दूसरी लहर आयी थी. जिसमें पहली लहर की तुलना में कई गुना अधिक संक्रमित मरीज पाये गये थे. साथ ही बडे पैमाने पर संक्रमितों की मौत भी हुई थी. उस दौरान कृत्रिम ऑक्सिजन व बेड की काफी हद तक कमी महसूस हुई थी. ऐसे में ओमिक्रॉन वेरियंट के खतरे को देखते हुए प्रशासन की ओर से तमाम आवश्यक उपाय किये जा रहे है. जिसके तहत सबसे पहले तो अधिक से अधिक लोगों को कोविड प्रतिबंधात्मक टीके लगाने हेतु जागरूक व प्रेरित किया जा रहा है. इसके सार्थक परिणाम भी दिखाई देने लगे है और अब सभी टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन लगवाने हेतु लोगों की अच्छीखासी भीडभाड दिखाई देने लगी है. वहीं अब सर्दी-खांसी व बुखार के लक्षण दिखाई देते ही लोगबाग खुद अपने थ्रोट स्वैब सैम्पल जांच हेतु देने के लिए पहुंच रहे है. जिसके चलते शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित टीकाकरण केंद्रों के जरिये कोविड टेस्ट लैब में भेजे जानेवाले सैम्पलों की संख्या में इजाफा हुआ है. इससे पहले जहां कोविड टेस्ट लैब में रोजाना 100 से 200 सैम्पल जांच हेतु पहुंच रहे थे, वहीं अब यहां रोजाना 500 से 700 सैम्पलों की जांच की जा रही है. किंतु इसमें से कोविड संक्रमित पाये जानेवाले मरीजों की संख्या बेहद नगण्य है. वहीं जिन लोगोें के सैम्पल की रिपोर्ट पॉजीटीव आ रही है, ऐसे ज्यादातर सैम्पलों में डेल्टा या डेल्टा प्लस वेरियंट ही पाया जा रहा है और अब तक अमरावती जिले में ओमिक्रॉन वेरियंट से संक्रमित कोई मरीज नहीं पाया गया है.

थ्रोट स्वैब सैम्पलों की दैनिक संख्या

तारीख         सैम्पल
29 नवंबर       351
30 नवंबर       562
1 दिसंबर        268
2 दिसंबर        785
3 दिसंबर        529
4 दिसंबर        711

Related Articles

Back to top button