अमरावती

तुअर, मूंग में तेजी, किसानों को लाभ क्या?

उपज मंडी में आवक नहीं, मांग बढते ही मूल्यवृद्धि

अमरावती/दि.13– मानसून में तीन सप्ताह का विलंब होने से बुआई भी देरी से हुई और इस कारण 60 दिनों की फसल रहनेवाले मूंग का क्षेत्र कम हो गया है. इस कारण उपज मंडी में न मूंग की आवक नहीं है. तुअर की भी आवक न रहने से मांग बढी है. वर्तमान में मूंग के 13500 और तुअर को 12 हजार तथा चने को 6 हजार रुपए प्रतिक्विंटल भाव मिल रहे हैं.
मूंग की फसल कम समयावधि की है. इस कारण बारिश में देरी होने पर मूंग और उडद का क्षेत्र हर वर्ष कम हो जाता है. इस बार भी ऐसी ही परिस्थिति निर्माण होने से मूंग की मांग बढी है और वर्तमान में 13500 से 14 हजार रुपए प्रतिक्विंटल भाव मिल रहे है. गत वर्ष औसतन से अधिक बारिश होने के कारण तुअर का भारी नुकसान होने ेसे औसतन उत्पादन में कमी आई थी. ऐसी परिस्थिति में हंगाम से तुअर को 7 हजार से अधिक भाव मिले. इसके बाद भी लगातार मूल्यवृद्धि होने से किसानों ने माल घर में न रखते हुए तुअर की बिक्री कर दी. ऐसी परिस्थिति में किसानों के पास भंडार कर रखा गया कृषि माल नहीं है. इस कारण मूल्यवृद्धि हुई रही तो भी किसानों को ज्यादा लाभ नहीं हुआ है. वर्तमान में किसानों के पास कृषि माल का भंडार नहीं है. इस कारण आवक कम हो गई है. ऐसे समय मूल्यवृद्धि होने से किसानों को इसका कोई भी लाभ नहीं हो रहा, ऐसा कहा जाता है.
* चना पहली बार गारंटी दाम पार
चने की हालत पूर्ण वर्ष काफी खराब थी. हंगाम से 4500 से 4800 रुपए भाव स्थिर था. इस कारण 35-35 रुपए गारंटी भाव के मुताबिक किसानों ने साढे पांच लाख क्विंटल चना बेच दिया. अब किसानों के पास कृषि माल न रहने से उपज मंडी में आवक कम हो गई और मांग बढने से चने की मूल्यवृद्धि हुई है.
* त्यौहारों पर दाल की चमक
तुअर में मूल्यवृद्धि होते ही दाल में भी तेजी आ गई है. तुअर दाल 160 से 175 रुपए किलो, चना दाल 70 से 80 रुपए, मूंग दाल 140 रुपए प्रति किलो पहुंच गई है. तुअर में और मूल्यवृद्धि होने की संभावना को देखते हुए दाल के भी भाव बढने की संभावना है. त्यौहारों के अवसर पर थाली से दाल गायब होने की संभावना है.
* तुअर के बाजार भाव      (प्रति क्विंटल)
28 अगस्त –                     10500 से 11399
30 अगस्त –                     10700 से 11525
1 सितंबर –                      11500 से 12141
4 सितंबर –                      11850 से 12500
5 सितंबर –                      11900 से 12700
11 सितंबर –                    11800 से 12100

Related Articles

Back to top button