अमरावतीमुख्य समाचार

सब्जियों के रेट में उछाल

बढे हुए तापमान का असर, आवक घटी

अमरावती/दि.13- अक्तूबर हीट अगले दस दिनों तक कायम रहने की खबर के बीच बाजार में सब्जियों की आवक पर भी असर होने के समाचार है. जिसके कारण पालक, धनिया, मेथी, चौलाई जैसी हरी सब्जियां 80 रुपए किलो तक जा चढी है. थोक सब्जी विक्रेता निखिल वाट ने बताया कि बढती गर्मी का फटका सब्जी को हुआ है. शहर की मंडी में सब्जी की आमद कमी हुई है. जिससे रेट बढ रहे हैं. प्याज के दाम भी चढ गए हैं. अब 30 रुपए किलो प्याज बिक रही है.
मंडी से लेकर शहर के विभिन्न चौराहों और भागों में लगने वाली सब्जी की दुकानों पर भी रेट यही बजाए जा रहे. उनका कहना है कि अपेक्षित उत्पादन नहीं होने से मंडी में पत्तागोभी, फूलगोभी, लौकी, करेले, फल्ली, गवार, बैंगन के रेट बढे हैं. वहीं रामकोला, टमाटर, आलू के दाम अभी कम है. कोला 30 तो आलू 20 रुपए किलो मिल रहे है. लहसून और अदरक 60 रुपए एक पाव की दर पर मिल रहा है.

Related Articles

Back to top button