* स्वीप में शामिल संस्था, संगठना और नागरिकों का सत्कार
अमरावती/दि.29– जिले में हुए विधानसभा चुनाव में मतदाताओं ने सक्रिय सहभाग लेकर उत्साह के साथ मतदान किया. परिणाम स्वरुप जिले के मतदान में 6 प्रतिशत बढोतरी हुई है. मतदाताओं जनजागृति और मतदान करने का अच्छा अनुभव रहने के कारण मतदान बढने का प्रतिपादन जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने किया.
जिला परिषद में स्वीप उपक्रम अंतर्गत सक्रिय सहभाग दर्ज करनेवाली संस्था, संगठना, शासकीय यंत्रणा, निर्वाचन क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य करनेवाले प्रतिनिधि, पत्रकारों का सत्कार समारोह आयोजित किया गया था. इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीता मोहपात्रा, सहायक जिलाधिकारी अमर राऊत, निगमायुक्त सचिन कलंत्रे, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे उपस्थित थे. जिलाधिकारी कटियार ने मतदान करने आए लोगों को अच्छा अनुभव मिलने के लिए मतदान केंद्र स्वच्छ, पेयजल व्यवस्था और दिव्यांगो के लिए विशेष व्यवस्था की गई. चुनाव का सुनियोजन किए जाने से संपूर्ण प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हुई. जनजागृति, हेल्पलाइन, साइकिल रैली आदि विविध उपक्रम ग्राम स्तर से शहरी इलाकों तक कर नागरिकों को प्रोत्साहित किया गया. पुलिस, मनपा, ग्राम पंचायत, पूर्व सैनिक, महिला, आशा सेविका, सामाजिक संस्था, संगठना, पत्रकार के सहयोग से मतदाता और प्रशासन के बीच दोहरा संवाद हुआ. प्रशासन द्वारा की गई तैयारी के कारण विधानसभा चुनाव में कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई, ऐसा भी उन्होंने कहा. इस अवसर पर सचिन कलंत्रे ने विधानसभा चुनाव में नागरिकों द्वारा अच्छा प्रतिसाद देने पर मतदाताओं का आभार माना. सीईओ संजीता मोहपात्रा ने अपने प्रास्ताविक में कहा कि, नागरिकों तक वोटर्स स्लीप पहुंचाने के लिए और मतदान बढाने के लिए विविध उपक्रम चलाए गए. इसमें उन्हें शामिल किया गया. स्वीप में चलाए गए उपक्रमों को जिलाधिकारी के मार्गदर्शन के कारण अधिक प्रभावी रुप से अभियान चलाने में सफलता मिली. इस राष्ट्रीय कर्तव्य में प्रशासन द्वारा किए गए जनजागरण के कारण जिले में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ. शहर और ग्रामीण क्षेत्र के जनजागृति उपक्रम में सभी यंत्रणा ने योगदान दिया.
* हैलो कॉर्नर का सत्कार
शहर सहित संपूर्ण जिले में विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढने पर संबंधितों का कल जिला परिषद में आयोजित एक कार्यक्रम में सत्कार किया गया. इसमें शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों का सत्कार हुआ. इनमें हैलो कॉर्नर के संचालक इरफान अथरअली को भी प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया.