समाचार पत्र का मूल्य और कमिशन बढाओ

अन्यथा 29 से वितरण बंद करने की धमकी

* मूल्य 7 रूपए और कमिशन दो रूपए दस पैसे करने की मांग
* अमरावती वृत्तपत्र वितरक संगठन
अमरावती/ दि. 24- अमरावती वृत्तपत्र वितरक व सहवितरक संगठन ने समाचार पत्रों की कीमत 7 रूपए करने और दो रूपए 10 पैसे कमीशन देने की मांग रखी है. संगठन ने सभी समाचार पत्रों को एक पेज का निवेदन देकर सैकडों वृत्तपत्र विक्रेता और सहविक्रेता के हस्ताक्षर इस निवेदन पर दिए हैं. उनका कहना है कि महंगाई के इन दिनों में ऐसा करना आवश्यक है. उन्होंने मांग पूरी न होने पर आगामी 29 मई से तीन दिनों के लिए वितरण बंद करने की धमकी दी है. संगठन के अध्यक्ष सुमित इंगोले ने निवेदन में कहा कि समाचार पत्रों को पुरवणी (पूरक पेजेस) साथ देने के लिए भी 50 पैसे अतिरिक्त दिए जाएं.
निवेदन पर उत्कर्ष विलायतकर, भीमराव जयसिंगपुरे, उमेेश डवरे, विनोद उके, संतोष मोहोड, भावेश शाह, पूनम महाजन, विक्की वानखडे, विजय विधले, कैलाश डुके, संजय भोंगाडे, मसतकर, नी. धोटे, अजय मोडक, संजय मोडक, अनिल देशमुख, प्रवीण भेंडे, नितिन बोरकर, अमित िंशंगणे, गजानन गावंडे, सुमित शुक्ला, प्रथमेश सांगोले, शंकर जामोदकर, अरविंद पेठकर, हरिश काले, योगेश डेहनकर, प्रमोद राठोड, श्रीराम डोले, दादाराव किलोर, एसपी तायडे, नंदू नांदुरकर, योगेश देशमुख, विनोद साखरे, किशोर दलाल, अर्थ सूर्यवंशी, किशोर निकम, किरण काले, तुषार मसतकर, रोहन वाघमारे, राजेश, धर्मेद्र यादव, अनिल वासनिक, विशाल पानीकर, गजानन ठाकरे, धम्मा डांगर, गणेश जयसिंगपुरे, सोमेश्वर निखाडे, अमरनाथ कुरील, ुरोहित धांडे, सूरज पारबांधे, ज्ञानेश्वर मानकर, रोहन अंबाझरे, मधुकर वानखडे, दिलीप नेपारे, रमेश देशमुख, स्वप्निल पाठक, दीपक करवा, सुरेश अनासाने, संदीप पवार, नितिन नंदनवार, राजेश मोदी, संजय चौधरी, बंडु मेहरे, सुधीर गोबरे, मंगेश गुडधे, नितिन धरमटोक, सुरेश भालेराव, शिवाजी सपकाल, सर्वेश घुरडे, चंद्रशेखर बोबडे, विनोद चौधरी, प्रवीण पुंड, अमिन शेख, जमील शेख, सुरेश चर्जन, अक्षय चर्जन, अमोल बागडे, मनीष मानकर, विक्रम वासनिक, सतीश बागडे, अनिल भोंगडे, बाबूराव सोलव, सुमिरन मसतकर, सचिन सोनोने, प्रकाश नांदुरकर, नरेंद्र शुक्ल, देवेन्द्र तिवारी, राम राउत, राजा चुले, दिलीप नांदुरकर, विशाल दामोदर, सुधीर मेश्राम आदि के दस्तखत है. उन्होंने कहा कि पहले भी उन्होंने इस बारे में निवेदन दिया था. अब उन्हें अल्टीमेटम देने की नौबत आयी.

Back to top button