अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रोफेशनल टैक्स छूट सीमा बढाएं

नारायण पारवानी की अजीत दादा से मांग

अमरावती/दि.10-भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ता नारायणदास एल पारवानी ने प्रदेश के वित्त मंत्री अजीत पवार से प्रोफेशनल टैक्स की एक्झेम लिमिट 25 हजार रूपए करने की मांग की है. उन्होंने सीधे वित्त मंत्री को पत्र भेजा हैं. जिसमें व्यवसाय कर की मासिक वेतन सीमा केवल 7500 रूपए होने से वर्तमान महंगाई को देखते हुए लिमिट बढाने की और उसकी आगामी बजट में घोषणा करने की विनती पवार से की है. पारवानी ने कहा कि प्रोफेशनल टैक्स की लिमिट बढाई जाए ताकि एम्प्लायर को इस झंझट में लगनेवाली मेहनत और खर्च कम हो. महिलाओं के लिए यह लिमिट मासिक 25 हजार रूपए वेतन तक की गई है. पुरूषों को भी कम से कम 25 हजार करने का अनुरोध पारवानी ने किया है. उन्होंने याद दिलाया कि सरकार ने मृत्यु संपदा स्टेट ड्यूटी किसी जमाने में लागू की थी. वह 1984 से ही बंद कर दी गई है. व्यवसाय करने छूट की मांग उन्होंने की. अजीत पवार आगामी 28 फरवरी को प्रदेश का बजट प्रस्तुत करनेवाले हैं.

Back to top button