
अमरावती/ दि. 19- सांसद बलवंत वानखडे ने महाबोधि महाविहार बुध्द गया के विषय में लोकसभा में मांग की कि वहां समिति में बौध्द समाज का प्रतिनिधित्व बढाया जाए. उसी प्रकार बुध्द गया के अतिक्रमण को हटाया जाए. बीटी एक्ट 1949 को रद्द करने की मांग भी वानखडे ने उपस्थित की. उन्होंने सांसद में कहा कि अनशन पर बैठे बौध्द भिक्षुओं का जो कहना है वह तख्ती पर लिखा है. उतनी ही मांग है. उन्होंने केन्द्र सरकार द्बारा इस बारे में उठाए जा