अमरावती

अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस में आरक्षण का कोटा बढाए

पूर्व नगरसेवक तुषार भारतीय की मांग

*यात्री सुविधा व सेवा समिति को सौंपा निवेदन
अमरावती/ दि.10– रेल मंत्रालय व्दारा यात्री सुविधा व सेवा समिति के माध्यम से बडनेरा, नया अकोला, अमरावती व अमरावती जिले के सभी रेल्वे स्टेशनों का मुआयना किया गया. सोमवार को यात्री सुविधा व सेवा समिति के डॉ. राजेंद्र फडके मुंबई और विभा रायपुर जायजा लेने के लिए पहुंचे थे. जिन्हें पूर्व नगरसेवक तुषार भारतीय के नेतृत्व में अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस में आरक्षण कोटा बढाए जाने की मांग की गई. तुषार भारतीय के नेतृत्व में इस आशय का निवेदन समिति को सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि, अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस में आरक्षण का कोटा बढाया जाए, एक्सपे्रस को नए कोच लगाए जाए, इस ट्रेन का आरक्षण कोटा भुसावल को दिए जाने से जेष्ठ नागरिकों और महिलाओं को आरक्षण नहीं मिल पाता. इसलिए अमरावती-मुंबई ट्रेन का 75 प्रतिशत आरक्षण कोटा अमरावती रेल्वे स्टेशन को दिया जाए और अमरावती-मुंबई ट्रेन शाम 7.50 बजे अमरावती से छूटने के बाद कुछ ही दूरी पर जाते ही इस ट्रेन को रोक दिया जाता है और पीछे वाली ट्रेन आगे छोडी जाती है. इसलिए इस ट्रेन को अमरावती से ही 1 घंटा देरी से छोडने की मांग निवेदन व्दारा की गई. निवेदन सौंपते समय पूर्व नगरसेवक तुषार भारतीय, पूर्व महापौर चेतन गावंडे, पूर्व महापौर किरण महल्ले, अजय सारसकर, ऋषिकेश देशमुख, भारत महल्ले, मीना पाठक, संजय तीर्थकर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button