अमरावती

बिजली चोरी पर रोक लगाकर महावितरण का राजस्व बढाए

ऊर्जा मंत्री डॉ. नितिन राउत (Nitin Raut) ने दिए निर्देश

अमरावती/दि.30 – बिजली चोरी पर रोक लगाकर महावितरण कंपनी का राजस्व बढाए ऐसे आवश्यक निर्देश राज्य के ऊर्जामंत्री डॉ. नितिन राउत ने उपस्थित अधिकारियों को दिए. मंगलवार को महावितरण कंपनी के फोर्ट मुंबई स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में ऊर्जामंत्री नितिन राउत ने बिजली विभाग के मोबाइल पथक के कामकाज की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. ऊर्जामंत्री राउत ने कहा कि बिजली चोरी का प्रमाण कम करने के लिए जिन उपभोक्ताओं पर बिजली के बिल बकाया है और उनकी कायमस्वरुपी बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है. उन स्थानों पर जाकर जांच की जाए और अनाधिकृत बिजली का इस्तेमाल किए जाने पर रोक लगाई जाए.
साथ ही निर्माण कार्य प्रकल्प के लिए अस्थायी रुप से जिन ग्रहाको ने बिजली ली है उन ग्राहकों के प्रिपेड मीटर व एएमआर मीटर की नियमित जांच की जाए. साथ ही जो लोग बिजली चोरी की जानकारी देते है ऐसे लोगों को पुरस्कार भी दिए जाए, ऐसा बैठक में ऊर्जामंत्री नितिन राउत ने कहा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जो अधिकारी व कर्मचारी बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं को आश्रय दे रहे है उन पर भी कार्रवाई की जाए. ऐसे आवश्यक निर्देश राज्य के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने दिए. इस समय बैठक में राज्य के प्रधान ऊर्जा सचिव व महावितरण अध्यक्ष तथा व्यवस्थापकिय संचालक असीम गुप्ता, सुरक्षा विभाग के संचालक अनूप कुमार सिंह, सतीश चव्हाण सहित अधिकारी उपस्थित थे.

Back to top button