अमरावती/प्रतिनिधि दि.२६ – शहर के सब्जी व फल विक्रेताओं को दो घंटे की अवधि बिक्री हेतु बढ़ाकर दिये जाने की मांग जनता अधिकार संगठन ने जिलाधिकारी को सौंपे निवेदन में की है.
निवेदन में बताया गया है कि जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने लॉकडाउन में आंशिक छूट देते हुए जितना समय दिया है, उतने समय में फल व सब्जियों की बिक्री नहीं हो पा रही है. जिसकी वजह से अनेक सब्जी-फल विक्रेताओं का माल बच रहा है. गर्मी का मौसम होने से चिलचिलाती धूप में फल व सब्जियां खराब होने की संभावना रहती है. जिसके चलते उल्टी, पेट दर्द, डायरिया जैसी बीमारियां पैर पसार सकती है. कोरोना महामारी के दौरान सब्जी व फल विक्रेता खराब चीजें ग्राहकों को नहीं बेच सकते. खाने-पीने की वस्तुएं बर्बाद न हो, इसलिए जिलाधिकारी ने सब्जी व फल बिक्री के समय में दो घंटे की बढ़ोत्तरी कर विक्रेताओं को राहत देने की मांग की है.
निवेदन देते समय जनता अधिकार संगठन के प्रमुख डॉ. फिरोज खान, दिलावर खान, सब्जी विक्रेता सैयद कासम, रंजना तायडे, शालू वानखडे आदि उपस्थित थे.