अनिश्चितकालीन हड़ताल का छठा दिन
चंदूर रेलवे/ दि.24 – अल्प वेतन पर काम करने वाली आंगनबाड़ी सेविकाएं वेतन वृद्धि व स्थायी रोजगार जैसी विभिन्न मांगों को लेकर 20 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे है. मांग पूरी करने के लिए विधायक प्रताप अडसड को भी ज्ञापन सौंपा. उन्होंने सकारात्मक सहमति जताई. आंगनवाडी सेविकाओं की अनिश्चितकालीन हडताल का आज छटवां दिन है. विधायक प्रताप अडसड ने आंदोलन स्थल पर भेंट दी.
उसी के अनुसार चंदूर रेलवे तहसील की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने धामणगांव रेलवे विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रताप अडसड को वेतन वृद्धि के लिए बयान दिया. इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू भालेराव और राजू चौधरी मौजूद थे. चंदूर रेलवे तहसील के शहरी और ग्रामीण आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया है और वेतन वृद्धि, मराठी में पोषण ट्रैकर, नए मोबाइल ग्रेजुएशन को लागू करने, और भोजन और ईंधन दरों में वृद्धि, आंगनवाड़ी किराया, खाद्य ईंधन आंगनवाड़ी के लिए अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं दो साल के लिए किराया, बकाया आदि लेकिन महाराष्ट्र सरकार बार-बार हमारी मांगों को पूरा करने का वादा कर रही है. लेकिन आज तक कोई अमल नहीं हुआ, इसलिए हमने बयान दिया है और हड़ताल का आह्वान किया है, लेकिन प्रशासन के अधिकारियों ने आज तक इस हड़ताल पर ध्यान नहीं दिया, चर्चा नहीं की और हमारे साथ बैठक नहीं की. आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने बैठक बुलाई है. धामणगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रताप अडसड को हमने बयान दिया है कि, वह हमारे बयान पर संज्ञान लें और विधानसभा में प्रश्न पूछें. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुनंदा कंडालकर, जया ढोले, अरुणा अठावले, सीमा बोडके, धनश्री श्रीराव, शारदा राउत, शीला नगाने, शीतल तिखे, शारदा तायदे, गुलशन कुरैशी, सहायिका नंदा नेवारे, रजनी शेंडारे, मंदा घाटोळ, सुनीता गिरी, वनिता चमलोट सहित आंगनबाड़ी सेविका और मदतनीस मौजूद थीं.