अमरावती/दि.२ – जिले के ग्रामीण परिसर में दिनों दिन कोरोना का प्रादुर्भाव बढ रहा है. तहसील स्तर पर स्थित सभी अस्पताल मरीजों से भरे पडे है. भविष्य में और भी इसकी संख्या बढने के संकेत दिखायी दे रहे है. जिसमें शहरों के साथ तहसील अंतर्गत आने वाले ग्रामीण परिसर के अस्पतालों में बेड की संख्या बढाए जाने की मांग जयहिंद क्रीडा प्रसारक मंडल के अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता निलेश विश्वकर्मा ने की है.
विश्वकर्मा ने इस आशय का निवेदन जिला वैद्यकीय अधिकारी को सौंपकर चर्चा की. निवेदन में कहा गया है कि जिले में शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ तहसील स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ रही है. जिसमें कोरोना अस्पताल में मरीज ज्यादा और बेड कम है. जिसमें मरीजों को असुविधा हो रही है. कुछ स्थानों पर मरीज जाते ही नहीं ऐसी स्थिति निर्माण हो गई है. जिसकी वजह से जिला स्तर से तहसील स्तर तक शासन द्वारा कोविड सेंटर स्थापित किए गए है. कुछ सेंटरों पर वेंटिलेटर की सुविधा अधिक मात्रा में उपलब्ध किए जाने की आवश्कता पर भी निलेश विश्वकर्मा ने जोर दिया. इन सभी मांगो को लेकर आज जिला वैद्यकीय अधिकारी डॉ. श्यामसुंदर निकम को निवेदन सौंपकर निलेश विश्वकर्मा ने चर्चा कर अस्पताल में सभी सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग की.