अमरावती/दि.28- बुलढाणा जिले में समृद्धि महामार्ग पर हुई भीषण दुर्घटना की पृष्ठभूमि पर नागपुर से पुणे ट्रेनों की संख्या बढोतरी करने की मांग सांसद रामदास तडस ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर की है. दिल्ली में हुई इस भेंट में तडस ने बुलढाणा जिले में समृद्धि महामार्ग पर हुई दुर्घटना की जानकारी रेल मंत्री को दी. ट्रेन कम और यात्री अधिक रहने से नागरिक वाहनों से पुणे जाते हैं. जो ट्रेन है उसमें आरक्षण नहीं मिलता इस कारण इन मार्गो पर ट्रेनों की संख्या बढाने, सुपरफास्ट ट्रेनों का वर्धा और बडनेरा में स्टॉपेज देने की मांग भी तडस ने की.
वर्धा-भुसावल पैसेंजर ट्रेन को एक्सप्रेस ट्रेन का दर्जा दिए जाने से यह ट्रेन अब कवठा, तलनी, दिपोरी, मालखेड, टिमटाला स्टेशनों पर नहीं रुकती. इस कारण यात्रियों की असुविधा होती है. साथ ही नागपुर-अमरावती, नागपुर-काजीपेठ, बल्लारशाह-भुसावल पैसेंजर ट्रेन सभी स्टॉपेज के साथ पूर्ववत शुरु करने की मांग भी सांसद रामदास तडस ने रेल मंत्री से की. इस पर रेल मंत्री ने सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन तडस को दिया.