अमरावती

कृषि पंप बकाया बिल योजना में किसानों का सहभाग बढाए

ऊर्जा मंत्री डॉ. नितिन राउत का जनप्रतिनिधियों को आवाहन

अमरावती दि.22 – महाराष्ट्र सरकार व्दारा किसानों के कृषि पंप पर बकाया बिजली बिलों में छूट देने हेतु योजना बनाई गई. इस योजना में ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसानों का सहभाग लिया जाए ऐसा आवाहन राज्य के ऊर्जा मंत्री डॉ. नितिन राउत ने सभी सांसद, विधायक, स्थानीय संस्थाओं के पदाधिकारी, सदस्यों, सरपंचों से पत्र व्दारा किया. योजना अंतर्गत बकाया बिलों में ब्याज माफ कर बिलों मे ं66 प्रतिशत छूट दी जा रही है.
राज्य में अब तक इस योजना का 3.75 लाख कृषि ग्राहकों ने लाभ लिया तथा 1330 गांव बिजली बकाया बिल से मुक्त हुए. अमरावती जिले से 21985 बकायादारों कृषि पंप धारकों ने भी सहभाग लिया. राज्य में 77295 नए कृषि विद्युत कनेक्शन दिए गए तथा 71 नए उपकेंद्रों को मंजूरी प्रदान की गई व 12 उपकेंद्र के निर्माण का कार्य प्रगती पथ पर है.

Back to top button