दर्यापूर/दि.15– भाजपा के जिला कार्यकारिणी सदस्य नकुल सोनटक्के ने समूह विकास अधिकारी से ओबीसी वर्ग के लाभार्थियों के लिए मोदी (पीएम) आवास घरकुल योजना का कोटा बढाने की मांग की है.
निवेदन में सोनटक्के ने कहा कि ओबीसी श्रेणी के लाभार्थियों को घरकुल योजना का लाभ प्रदान करने के लिए सरकार व्दारा मोदी आवास घरकुल योजना शुरु की गई है. इस योजना के तहत येवदा ग्राम पंचायत को 60 आवासों का कोटा स्वीकृत किया गया है. येवदा तहसील सबसे बडा गांव है. यहां ओबीसी वर्ग के लाभार्थी की संख्या भी अच्छी खासी है. इसलिए उन्हें पहले किसी भी घरकुल योजना का लाभ नहीं मिला. इसलिए सामाजिक कार्यकर्ता और भाजपा की जिला कार्यकारिणी के सदस्य नकुल सोनटक्के ने मांग की है कि ओबीसी के लिए पीएम आवास योजना में कोटा बढाया जाए. दर्यापूर और अंजगांव सुर्जी के तहसील में स्थित दोनों गांव में भी यही स्थिती है. तहसील समूह विकास अधिकारी सहित जिलाधिकारी, सांसद डॉ. अनिल बोंडे, जिप मुख्य कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन मार्फत ओबीसी वर्ग के लाभार्थियों की विभिन्न समस्याओं की ओर भी उनका ध्यान दिलाया. इस समय भाजपा युवा मोर्चा जिला कार्यकारिणी सदस्य पंकज कन्हेरकर सहित अन्य उपस्थित थे.