अमरावती/ दि. १९- महंगाई हर दिन बढ़ रही है. घरेलू गैस, पेट्रोल, डिजल, सब्जियां, अनाज आदि के दाम बढे है. जिसके कारण आहार पकाने वाली बचत समूह की महिलाओं तथा आंगनवाडी सेविकों के समक्ष भी दिक्कतें निर्माण हो गई है. आंगनवाडी आहार यूनिट के दर बढ़ाए जाए तथा उन्हें जल्द से आहार का बिल/चेक अदा करने की मांग आंगनवाडी आहार आपूर्तिदार संगठन सीटू के नेतृत्व में की गई. इस समय जिलाधिकारी पवनीत कौर के समक्ष बचत समूह की महिलाओं तथा आंगनवाडी सेविकाओं ने अपनी समस्या रखी. आंगनवाडी के लिए आहार पकाने का काम बचत समूह को सौंपा गया है. किंतु सरकार की महिला सक्षमीकरण नीति में महिलाओं का मनोबल कम करने का काम हो रहा है. महंगाई के इस दौर में हर चीज के दाम बढ़ रहे है. पेट्रोल ११५ से १२० रुपए लिटर, एक समय का नाश्ता २५ से ३५ रुपए, चाय की १० से १५ रुपए दर से बिक्री हो रही है. ऐसे में आंगनवाडी आहार यूनिट का दर केवल ८ रुपए है. आंगनवाडी के बच्चों को पूरक आहार दिया जाता है. पुलाव, खिचडी, उसल, चिवडा, पोहा और लड्डू यह आहार दिया जाता है. इसलिए आहार यूनिट कम से कम १५ से २० रुपए किया जाए यह अनुरोध जिलाधीश से किया गया. तथा ७ महिने से बिल अदा नहीं किया गया है. इसलिए आहार का बिल-चेक अदा करने की मांग संगठन की अध्यक्ष रजनी डोंगरे, निलिमा ढोके, किरण गुलवाडे, सविता आरोकार, छाया चंदनखेडे, वर्षा उज्जैनकर, अनिता निंबलवार, कल्पना हरणे, रमा मोहोड, नर्मदा कालबांडे, सविता जोगी, माया लोणारे आदि उपस्थित थी.