ग्रामीण श्रेत्रों में काम करने वाले संगणक परिचालकों का वेतन बढाए
विधायक राजकुमार पटेल ने की ग्रामविकास मंत्री महाजन से मांग
धारणी /दि.6– ग्रामीण क्षेत्रों में संगणक का कार्य करने वाले परिचालकों को उनके पदों पर कायम रखते हुए वेतन बढाने की मांग विधायक राजकुमार पटेल ने ग्रामविकास मंत्री गिरीश महाजन से एक पत्र व्दारा की.
ग्रामीण क्षेत्रों में संगणक का कार्य करने वाले संगणक संचालकों की संस्था महाराष्ट्र राज्य ग्रामपंचायत संगणक परिचालक कर्मचारी संगठन महाराष्ट्र राज्य व्दारा मेलघाट क्षेत्र के विधायक राजकुमार पटेल को ज्ञापन सौंप कर ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करने वाले संगणक संचालकों का मानधान बढाने की मांग की थी. जिस पर दखल लेते हुए क्षेत्र के विधायक पटेल ने ग्रामविकास मंत्री गिरीश महाजन को पत्र लिख कर ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य कर रहे संगणक संचालकों की पगार बढाने की मांग रखी. साथ ही पत्र मेें कहा कि ग्रामीण नागरिकों को कई योजनाओं का लाभ देने के लिए यह संगणक चालक कार्य करते है. किंतु इन्हें 6930 रुपये ही वेतन दिया जाता है. 2018 के यावलकर समिती का हवाला देते हुए विधायक पटेल ने ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करने वाले संगणक परिचालकों को उनके पदों पर कायम स्वरुप नियुक्त करने व उनका वेतन बढाने की मांग रखी.