अमरावती

शहर में नो एन्ट्री का समय बढाएं

ग्रामीण वाहन चालकों का जिलाधिकारी को निवेदन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२३ – अमरावती शहर में नो एन्ट्री का समय बढाकर देने की मांग को लेकर आज ग्रामीण वाहन चालकों की ओर से जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया. निवेदन में बताया गया है कि सभी वाहन चालक अमरावती शहर से ४० से ५० कि.मी.दूरी पर रहते है. इससे पूर्व वाहन बंदी सुबह १२ बजे के बाद थी. इसलिए किसानों का माल बाजार में पहुंचा पाना संभव हो रहा था, लेकिन पुलिस आयुक्त ने वाहन बंदी का समय सुबह १० बजे के बाद किये जाने से किसानों का माल बाजार में पहुंचना संभव नहीं हो पा रहा है. ग्रामीण इलाकों के वाहन चालक किसानों का माल बाजार में ला रहे है फिर भी पुलिस प्रशासन की ओर से वाहन बंदी के नाम पर बेवजह जुर्माना वसूल रही है, इसलिए वाहन बंदी को तत्काल हटाकर पूर्ववत करने की मां की गई है. निवेदन सौंपते समय पूर्णा नगर के लक्ष्मणqसग चव्हाण, छोटू महाराज वसू, बंटी रामटेके, सुधीर अगते, सागर ठाकुर, अनिल गोंडाणे, श्याम इंगले, मदन शेरुकर, आकाश बोबडे, सतीश अग्रवाल, अभिजित तिवारी, गजानन डहाके, अ.रशिद अ.करीम, मो.शफी अ.करीम, जावेद शे. हसन, राजेश इंगले, सतीश गुडधे, दि.गो.गुडधे, रियाज खान, प्रवीण डहाके, अमोल ठाकरे, अ.सादीक अ.अजीज, विलास राघोेर्ते, सलीमभाई, सतीश, विजय लव्हाले, इरफान अहेमद, अ.सईद शे.खलील, अ.शकील शे.मोहम्मद आदि उपस्थित थे.

Back to top button