अमरावती

आचार्य पदवी के ऑनलाइन आवेदन का समय बढाए

पीएचडी संशोधक विद्यार्थियों ने की विद्यापीठ से मांग

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१५ – एम.फिल. के विद्यार्थियों को आचार्य पदवी के ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए समय बढाया जाए ऐसी मांग विद्यार्थियों द्वारा विद्यापीठ से की गई. इन विद्यार्थियों ने इस आशय का ज्ञापन संत गाडगेबाबा विद्यापीठ के कुलगुरु को सौंपा. आवेदन में कहा गया है कि संत गाडगेबाबा विद्यापीठ अमरावती के पत्रानुसार जो पीएचडी के विद्यार्थी १० जनवरी २०२० को विविध संशोधन केंद्र पर पीएचडी के लिए प्रवेश लिया है वे सभी संशोधक विद्यार्थियों ने पीएचडी सेल को ऑनलाइन आवेदन के साथ संशोधन के दस्तावेज जमा कराए जाने का परिपत्रक निकाला गया. किंतु ९ दिन में यह संभव नहीं जिसमें ऑनलाइन आवेदन के लिए समय दिया जाए ऐसी मांग पीएचडी संशोधक विद्यार्थियों ने विद्यापीठ से की गई. इस समय सभी एम.फिल. धारक विद्यार्थी उपस्थित थे.

Back to top button