अमरावती

आयुक्तालय क्षेत्र में बढी चोरी की वारदातें

दुपहिया व मोबाइल चोरी की घटनाओं में इजाफा

अमरावती/ दि.25 –आयुक्तालय क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से चोरी की वारदातें काफी बढ गई है. इनमें ज्यादातर दुपहिया व मोबाइल चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार फे्रजरपुरा थाना क्षेत्र में आने वाले पोहराबंदी में रहने वाली महिला के घर के आंगन में पिंजरे में रखे 60 कबुतरों को अज्ञात चुराकर ले गए. जिनका मूल्य 30 हजार रुपए आंका गया है. नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र में रहने वाले मेहमुद खां दावत खां की दुपहिया नंबर एमएच 40 /एस 0754 को अज्ञात चोर चुराकर ले गया. मेहमुद खां दावत खां ने गौरी इन होटल के सामने दुपहिया को खडा रखा था. जिसे अज्ञात चोर चुराकर ले गया. इसी तरह नागपुरी गेट पुलिस थाने में भी चोरी की वारदात सामने आयी है. यहां पर पुराने डिप्टी ग्राउंड स्थित शासकीय अध्यापक विद्यालय के गोदाम के दरवाजे का ताला तोडकर अज्ञात चोर ने 16 नवंबर की दोपहर में लोहे की संदूक में रखे 1963 रुपए 59 पैसे मूल्य का पितले के छोटे-छोटे बर्तन चुरा लिये. समाधान हिवरकर की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया. इसी थाना क्षेत्र में आने वाले अकवान नगर में फारुख अहेमद वल्द शेख अय्युब के बंद घर से अज्ञात चोरों ने सोने चांदी के आभूषण व 1 लाख 15 हजार की नगद सहित 2 लाख 7 हजार रुपए का माल उडा लिया. अकवान नगर में रहने वाले फारुख अहेमद अपने परिवार के साथ 22 नवंबर को अंजनगांव सुर्जी में अपने ससुराल गए थे. तभी चोरों ने घर को चोरी का निशाना बनाया. राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले पन्नालाल नगर में रहने वाली महिला का मोबाइल अज्ञात चोर चुराकर ले गया. जिसका मूल्य 4 हजार रुपए आंका गया है. यह घटना 24 नवंबर को सामने आयी. महिला ने घर की खिडकी के पास मोबाइल चार्ज के लिए लगाकर रखा था. उसके बाद वह घर के पीछे आंगन में काम करने के लिए गई. जब काम कर वह लौटी तो खिडकी के पास मोबाइल नजर नहीं आया. वलगांव पुलिस थाने में आने वाले ग्राम पुसदा खेत परिसर से अज्ञात चोर 12 स्प्रिंकलर नोझल चुरा लिये. पुसदा निवासी ज्योतीराम पोकले का पुसदा सर्वे नं.280 गुट क्रमांक 2 में खेती है. खेत में पानी देने के लिए किसान ने स्प्रिंकलर नोझल लगाए थे. 24 नवंबर को जब किसान ज्योतीराम पोकले खेत में फसलों की सिंचाई के लिए पहुंचा तो 12 स्प्रिंकलर नोझल गायब दिखाई दिये. जिसका मूल्य 5 हजार रुपए आंका गया है. इसी तरह दूसरी घटना वलगांव थाना परिसर के ही पुसदा में सामने आयी. जनार्दनपेठ निवासी दिनेश देशमुख ने पुसदा गांव में नाली निर्माण कार्य के लिए अजय-दीप इन्फ्राकॉन प्रा.लि.कंपनी की ओर से निर्माण कार्य हेतू दो टन 10 एमएम के 12 मीटर लंबाई के स्टील बार रखे थे. जिनमें 80 किलो 10 एमएम के स्टील बार 12 मीटर लंबाई के गजानन चोपडे, देवेंद्र मेश्राम ने चुरा लिया. जिसकी शिकायत भी दिनेश देशमुख ने वलगांव पुलिस थाने में दर्ज कराई.

 

 

Related Articles

Back to top button