अमरावती/दि.25– अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत अमरावती शाखा की तरफ से वस्तुओं की एमआरपी की पारदर्शिता बढाने और वस्तुओं के मूल उत्पादन मूल्य को लिखित स्वरुप में देने की मांग को लेकर केंद्रीय उपभोक्ता मंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. साथ ही निवासी उपजिलाधिकारी कार्यालय के अधीक्षक नीलेश खटके को भी ज्ञापन सौंपा गया.
इस अवसर पर ग्राहक पंचायत अमरावती शाखा के जिला संघटक अशोक हांडे के नेतृत्व में जिला समन्वयक चारुदत्त चौधरी, एड. देवकिसन तवानी, डॉ. चंदनसिंह राजपूत, डॉ. शोभाताई गायकवाड, एड. स्मिता बुल, आशाताई निचत, प्रकाश फाले व स्नेहदीप हांडे आदि मान्यवरो के शिष्टमंडल ने नीलेश खटसे से चर्चा की. उन्होंने यह ज्ञापन मंत्रालय भेजने का आश्वासन दिया. अशोक हांडे ने कुछ स्थानो पर विशेष कर दवाई की दूकानों में एमआरपी से काफी कम मूल्य में दवाई बेची जा रही है. फिर भी मुनाफा मिलता रहता है और इस कारण ग्राहको को वस्तुओं की सही उत्पादन कीमत का पता चलने की मांग की. इसी तरह चारुदत्त चौधरी ने कहा कि, एमआरपी बाबत यह अभियान अखिल भारतीय स्वरुप का है. संबंधित उपभोक्ता मंत्रालय को संपूर्ण देश से ज्ञापन भेजे जानेवाले है और ग्राहको को एमआरपी बाबत की जानकारी मिलने के लिए संगठन प्रयासरत रहनेवाला है. डॉ. शोभाताई गायकवाड ने एमआरपी बाबत महिला शक्ति जागृत करने पर विशेष जोर दिया. साथ ही युवा, महिला व पुरुषो को विविध वस्तुओं की एमआरपी बाबत विशेष जागरुक करने का संकल्प किया गया.