अमरावती

अरकान कॉलोनी में मुलभुत सुविधाओं की बढी मांग

नदीमुल्ला,हाजी इरफान के नेतृत्व में सौंपा खोडके को निवेदन

अमरावती/दि.07– जमील कॉलोनी प्रभाग स्थित अरकान कॉलोनी में सिमेंट रोड, नालियों की कमी तथा बिजली पोल लगाने की मांग का निवेदन समाजसेवक नदीम मुल्ला मास्टर व हाजी इरफान खान नेशनल के नेतृत्व में अरकान कॉलोनी,जमील कॉलोनी निवासियों ने कॉग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके के मार्फत शहर की विधायक सुलभा संजय खोडके को सौंपा.
निवेदन में मांग की गयी कि जमील कॉलोनी, युसुफ हॉल के पास स्थित बसे नये परिसर में सिमेंट रोड नहीं होने से बारिश के मौसम व अन्य मौसम में नागरिकों को भारी परेशानी हो रही है. इस परिसर में आए दिन ट्राफिक बढ रहा है. वही अरकान कॉलोनी में बिजली पोल नहीं होने से परिसर के नागरिकों को बिजली व्यवस्था नहीं हो पा रही है.इसी तरह परिसर में नालियों का निर्माण नहीं होने से बारिश व घर से निकलने वाला पानी रास्तों पर फैल रहा है. जिसके कारण नागरिकों गंभीर बिमारी की डर सता रहा है. इन मुलभुत सुविधाओं को जल्द पुरा करने की मांग राकांपा प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके के मार्फत विधायक सुलभा खोडके से की गयी. इस समय संजय खोडके ने समस्याओं का हल निकालने सकारत्मक चर्चा की. समाज सेवक मास्टर नदीम मुल्ला, हाजी इरफान खान नेशनल प्लॉट,नुरुद्दीन सर, इरफान सर, खालिद मास्टर, नजीर खान, भाई, शफीक मेडिकल, सना उल्ला खान, अफसर बेग, हबीब खान ठेकेदार, हाजी रफिक, हाजी अख्तर, बबलू भाई एम्पायर मोइन खान, वहीद शाह भाई प्रमुखता से उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button