अमरावती

गर्मी से राहत पाने शीतपेय और फलों की बढ़ी डिमांड

दाम में तेजी, ग्राहक परेशान

वरूड/दि. २१- तापमान में तेजी से वृद्धि होने के कारण तरबूज, ककडी व नींबू की मांग में वृद्धि हो गई है. तरबूज की आवक अभी भी कम होने के कारण उसके भाव बढ़ गए हैं. चिल्लर बाजार में तरबूज का भाव ३० से ५० रुपयों तक है. वरुड शहर में १५ दिनों पूर्व १० रुपयों में भरपूर मिलने वाले नींबू अब सिर्फ दो मिल रहे हैं. फरवरी और मार्च के पहले सप्ताह तक थोडी ठंडी थी. किंतु विगत ४-५ दिनों से गर्मी काफी बढ गई है. जिसके कारण शीतपेय और फलों की मांग बढने लगी है. काले रंग के तरबूज बाजार में आ गए हैं. एक तरबूज की कीमत ३० से ५० रूपयों तक है. स्थानीय ककडी की आयात ५० रूपए किलो हो गई है. इसके अलावा अंगूर, सफरचंद, संतरे खाना भी अच्छा होता है. अंगूर की आवक तुलना में काफी बढ़ गई है फिर भी मिठास कम होने के कारण भाव में वृद्धि होती दिखाई नहीं देती. चिल्लर बाजार में ६० से ८० रुपए किलो के भाव से अंगूर बिक रहे हैं.
सब्जियों की आवक बढ़ी
ग्रीष्मकाल शुरू होने के बावजूद भी सब्जियों के भाव घट गए हैं. पिछले पखवाडे की तुलना में प्रतिकिलो ५ से १० रुपयों की भावों में कमी आयी है. स्थानीय सब्जियों की आवक बढने से भावों में कमी दिखाई दे रही है. हरी गोभी का एक किलो का भाव २० रुपए है. बैंगन २० रुपए प्रति किलो के रूप से बेचा जा रहा है. गवार, हरा बटाना, करेला, भिंडी, तुरई का भाव ५ से १० रूपए बढ गया है. वहीं संभार १० रुपए किलो पर पहुंच गया है तथा मेथी, पालक तथा कद्दू के भाव स्थिर हैं. बीच में टमाटर के भावों में कुछ वृद्धि हुई थी. किंतु इस सप्ताह में पुन: कमी आयी है.

Related Articles

Back to top button