रोज गजक मोदक की बढी मांग
अमरावती/दि.25– गणेशोत्सव के साथ मोदक का एक तरह से अभिन्न रिश्ता है और मोदक का नाम लेते हुए मूंह में पानी आ जाता है. इसमें भी रोज गजक मोदक को छोटे से लेकर बडे तक हर व्यक्ति द्बारा पसंद किया जाता है. यहीं वजह है कि, इन दिनों रोज गजक मोदक की मांग अच्छी खासी बढ गई है. और कई लोग गणपति बाप्पा को भोग व नैवैद्य लगाने के साथ ही प्रसाद के तौर पर वितरीत करने हेतु रोज गजक मोदक का प्रयोग कर रहे है.
– काजू मोदक 230 रुपए किलो
गणेशोत्सव के शुरु होते ही मिठाई विक्रेताओं द्बारा ग्राहकों की मांग के अनुसार गणपति बाप्पा हेतु अलग-अलग तरह के मोदक तैयार करते है. जिसके तहत आम तौर पर ग्राहकों द्बारा मांगा जाने वाला काजू मोदक 230 रुपए प्रतिकिलो की दर पर उपलब्ध है.
– मावा मोदक 480 रुपए किलो
गणपति बाप्पा को नैवैद्य चढाने हेतु कई घर परिवारों में मावा मोदक का भी भोग लगाया जाता है. इस समय बाजार में मावा मोदक 480 रुपए किलो की दर पर उपलब्ध है और मावा मोदक की भी अच्छी खासी मांग है.
– रोज गजक मोदक 1040 रुपए किलो
ग्राहकों की पसंद का हमेशा ही खरा उतरने वाला रोज गजक मोदक 1040 रुपए प्रतिकिलो की दर पर बिक रहा है. महंगा रहने के बावजूद भी इस मोदक की अच्छी खासी मांग है. ऐसा शहर के मिठाई विक्रेताओं का कहना है.