विदर्भ में लगातार दूसरे दिन मरीजों के ठीक होने का प्रमाण बढा
गत रोज 13 हजार 980 मरीज हुए कोविड मुक्त
-
12 हजार 834 नये संक्रमित मिले
अमरावती/दि.3 – इन दिनों अमरावती शहर व जिले सहित समूचे विदर्भ क्षेत्र में नये कोविड संक्रमितों की संख्या में आंशिक तौर पर कमी आयी है. वहीं इसकी तुलना में कोविड मुक्त होनेवाले मरीजों का प्रमाण बढ गया है. रविवार 2 मई को लगातार दूसरे दिन विदर्भ में नये मरीज पाये जाने की तुलना में पुराने मरीजों के ठीक होने का प्रमाण अधिक रहने की दिलासाजनक जानकारी सामने आयी है. बता दें कि शनिवार को समूचे विदर्भ में 14 हजार 710 नये संक्रमित मरीज पाये गये थे. वहीं 14 हजार 956 मरीजों को कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज मिला था. साथ ही रविवार को 12 हजार 834 नये संक्रमित पाये गये. वहीं 13 हजार 980 मरीजों को कोविड मुक्त हो जाने के चलते कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज दिया गया.
रविवार को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार नागपुर में 5 हजार 7, चंद्रपुर में 1 हजार 458, बुलडाणा में 1 हजार 3, अमरावती में 804, यवतमाल में 768, वर्धा में 822, भंडारा में 615, गोंदिया में 772, गडचिरोली में 506, अकोला में 599, वाशिम में 680 ऐसे कुल 12 हजार 834 नये संक्रमित मरीज पाये गये. विदर्भ में अब तक कुल 8 लाख 86 हजार 646 संक्रमित पाये जा चुके है. जिसमें से 7 लाख 12 हजार 105 मरीज कोविड मुक्त हो चुके है. वहीं अब तक 15 हजार 20 मरीजों की इस संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है.
इस समय समूचे विदर्भ क्षेत्र में 1 लाख 49 हजार 313 एक्टिव पॉजीटीव मरीज है. जिसमें से सर्वाधिक 74 हजार 972 एक्टिव पॉजीटीव मरीज अकेले नागपुर जिले में है. इसके अलावा अमरावती में 8 हजार 233, बुलडाणा में 6 हजार 933, अकोला में 5 हजार 524, यवतमाल में 6 हजार 491, चंद्रपुर में 16 हजार 809, भंडारा में 10 हजार 368, वर्धा में 6 हजार 713, वाशिम में 4 हजार, गोंदिया में 5 हजार 400 तथा गडचिरोली जिले में 4 हजार 175 एक्टिव पॉजीटीव मरीज है.
विदर्भ की जिलानिहाय स्थिति
जिला नये संक्रमित एक्टिव पॉजीटीव कुल संक्रमित कोविड मुक्त मौतें कुल मौतें
नागपुर 5,007 74,927 4,19,317 3,67,644 112 7,599
अमरावती 804 8,233 67,501 58,285 17 983
यवतमाल 868 6,491 54,765 46,945 25 1,329
अकोला 599 5,524 41,322 35,085 11 713
बुलडाणा 1,003 6,933 65,982 58,630 8 419
वाशिम 680 4,000 28,568 24,259 11 308
भंडारा 615 10,368 52,004 40,756 13 880
चंद्रपुर 1,458 16,809 62,895 45,132 25 954
गोंदिया 572 5,400 34,165 28,215 6 550
गडचिरोली 506 4,175 22,257 17,105 20 437
वर्धा 822 6,713 36,609 29,051 21 851
कुल 12,834 1,49,313 8,85438 7,21,107 269 15,023