दर्यापुर/ दि. 25- शहर की शाला महाविद्यालय शुरू होने को लगभग दो माह हो गए है. विद्यार्थियों में पुस्तके लेने की व शाला, महाविद्यालय मेंं जाने का उत्साह है. जिसमें होनवाली रिमझिम बारिश के कारण प्रसिध्द जे. डी. पाटिल महाविद्यालय के परिसर में जाने के बाद जगह- जगह पर घास बढ दिख रही है. विद्यार्थियों को खाना खाने के लिए भी जगह नहीं है. बडी हुई घास के कारण सांप के छोटे-छोटे बच्चे घास में घूमते हुए दिखाई देते है. इससे जानहानि होने की संभावना है. इस पर कोई उपाय योजना की जाए. जिससे विद्यार्थियों को सुविधा होगी. ऐसी मांग विद्यार्थी नेता महेश बुंदे ने महाविद्यालय प्रशासन से की है.