अमरावती

टायफाईड मलेरिया के मरीजों की संख्या में वृध्दि

इर्विन अस्पताल (Irwin Hospital) में वॉर्ड फुल्ल

अमरावती/दि.२६ – जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. इसके साथ ही टायफाइउ, निमोनिया सहित मलेरिया के मरीजों की भी संख्या बढ़ती जा रही है. इर्विन अस्पताल में कुछ वॉर्ड फुल्ल भरे हुए है. कोरोना महामारी के कारण जिले के नागरिक पहले ही हैरान है. किंतु एक महिने से जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या कम होने से प्रशासन ने राहत की सांस ली थी. किंतु दिवाली के बाद जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती हुई देखकर स्वास्थ्य विभाग सहित प्रशासन सतर्क हो गये है. जिले में कोरोना जांच केन्द शुरू किए गये हैे.
जिले में ठंड भी धीरे-धीरे बढ़ने लगी हैे जिसके कारण बुखार,सर्दी, खांसी के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इर्विन अस्पताल में दिन में १०० से २०० मरीज बुखार, सर्दी, खांसी के आते है. डेंग्यू के मरीज भी बडी संख्या में दिखाई दे रहे है. जिसके कारण इर्विन में वॉर्ड नं.१,२,६ व ८ इन चारों वार्डो में मरीजों की संख्या अधिक है. १६ से २२ नवंबर तक इर्विन अस्पताल में बुखार, सर्दी, खांसी के ४०० के ऊपर मरीज जांच के लिए आए. उसमें १९ मरीजों को टायफाईड के,२ निमोनियां, १८ डायरिया के लक्षण दिखाई दिए. १९६ निमोनिया के मरीजों की जांच की गई. सभी निगेटिव आए और डेंग्यू के २४ मरीज निगेटिव आए. ठंड बढ़ जाने से जिले में बुखार, सर्दी, खांसी के मरीजों में वृध्दि हुई है. रोज इर्विन में १०० से १५० मरीज भर्ती हो रहे है. १६ से २२ नवंबर तक इर्विन अस्पताल में बुखार,सर्दी, खांसी सहित टायफाईड, निमोनिया, मलेरिया के ७५० मरीज भर्ती हुए. एक बेड व दो-दो मरीज उपचार ले रहे है. ऐसा जिला सामान्य अस्पताल में देखने को मिल रहा है.

Related Articles

Back to top button