अमरावती

खाद की बढी कीमतों से किसानों की बढी परेशानियां

राकांपा ने की दरवृद्धि कम करने की मांग

मोर्शी/प्रतिनिधि दि.१७कोरोना महामारी की मार झेल रहे किसानों को अब खाद की बढी कीमतों ने भी मुसीबत में डाल दिया है. रासायनिक खाद के मूल्य अचानक बढ जाने से किसानों की दुविधा बढने के साथ ही खर्च भी बढ गया है. मोर्शी राकांपा तहसील उपाध्यक्ष रुपेश वालके ने खाद की दरवृद्धी को रद्द करने की मांग केंद्र सरकार को भेजे पत्र में की है.
यहां बता दें कि कोरोना काल में जहां खेती बाडी पर असर हो रहा है वहीं इसी दौर में पेट्रोल, डीजल के दरवृद्धी के साथ ही खाद की कीमतों में भी इजाफा कर दिया गया है. रासायनिक खाद के पुराने व नए दरों पर नजर डाले तो 10:26:26 यह खाद पहले 1175 रुपए में मिलता था अब यह खाद 1775 रुपए में मिल रहा है. 12:32:96 इस खाद के दाम पहले 1190 थे अब 1800, 20:20:0 पहले 975 और अब 1350 रुपए में मिल रहा है. डीएपी खाद का मूल्य पहले 1185 था और अब 1900 रुपए है.
आयपीएल के डीएपी खाद के पुराने दर 1200 और अब 1900 रुपए है. 20:20:0 खाद के मूल्य पहले 975 और अब 1400 रुपए है. पोटेश के पहले 850 और 1 हजार रुपए दाम है. महाधन के 10:26:26 खाद के मूल्य पहले 1275 थे और 1925 है. स्मार्टटेक खाद के 24:24:0 खाद के मूल्य पहले 1450 थे और अब 1900 रुपए है. 20:20:0:13 खाद के पहले मूल्य 1050 थे और अब 1600 रुपए है. जीएसएफसी सरदार कंपनी का खाद 10:26:26 के पुराने दाम 1175 थे और अब 1775 है. 12: 32:96 खाद के पुराने मूल्य 1190 थे और अब 1800 रुपए, 20:20:13 खाद के पुराने दाम 1 हजार थे और अब 1350 रुपए है. डीएपी खाद के 1200 और अब 1900 रुपए है. सुपर फॉसफेट के दाम 370 थे और अब 470 रुपए है. पॉउडर सुपर फॉसफेट के पहले दाम 400 थे और अब 500 रुपए है. रासायनिक खाद की लगातार दरवृद्धी से किसानों की कमर टूट गई है. इसलिए दरवृद्धी को रद्द करने की मांग रुपेश वालके ने की है.

Related Articles

Back to top button